दुनिया में ऐसे कई राज हैं जो सालों से दफ़न हैंI नॉर्थ आयरलैंड में बने एक घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है I ये घर बीते 109 सालों से बंद था I जब इतने सालों बाद घर के दरवाजे खुले तो सभी आश्चर्यचकित रह गए I अंदर जाते ही लोग सैंकड़ों साल पीछे चले गए I अंदर सब कुछ 109 साल से अनछुआ, धूल की परत में ढंका हुआ था I

कब से बंद था यह घर
नॉर्थ आयरलैंड में बने एक घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है I ये घर बीते 109 सालों से बंद था I ये घर प्रथम विश्वयुद्ध और टाइटेनिक के डूबने के दौर से बंद था I इसका खुलासा जब हुआ जब वहां पर रखे अखबारों के ढेर को देखा गया। अंदर 1911 के अख़बारों के ढेर मौजूद थे I साथ ही पलंग के नीचे घर के मालिक के जूते रखे हुए थे I
इतने सालों बाद घर के दरवाजे खुले तो सभी आश्चर्यचकित रह गए I अंदर जाते ही लोग सैंकड़ों साल पीछे चले गए I इतने सालों में सिर्फ एक चीज थी, जिसमें बदलाव हो रहा था वो थी इन चीजों पर जमी धूल की परत इस घर की तस्वीरें फोटोग्राफर रेबेका ने खींची I इतने सालों के बाद भी ये घर कैसे सैंकड़ों साल पहले की दुनिया में थमा हुआ है, इसने सभी को हैरान कर दिया I

बेडरूम में थे कई राज
बेडरूम के अंदर मिल गई चीजों से पता चला कि यह घर डेजी नाम की महिला का था I अपने परिवार के साथ डेजी यहां रहती थी I घर का निर्माण 1858 में किया गया था I आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि ये घर किसान का था I साथ ही यहां रहने वाले लोग कुकिंग के शौक़ीन थे I जो भी घर में आता था, उसे थोड़ी-थोड़ी देर में खाने के लिए दिया जाता था I साथ ही इसके बेडरूम से कई राज सामने आए I
कमरे से यूनिफॉर्म पहने एडविन मैकक्वीन की फोटोज मिली I इससे पता चलता है कि किसान के इस परिवार में डेजी की मां ने पुलिसवाले से शादी की थी I रेबेका हैरत में हैं कि आखिर पुलिस के घर में आखिर फिर कैसे सब किसानी से कैसे जुड़ गए

किचन में यूं ही पड़ा था खाना
घर के मालिक की मौत के बाद से ये घर वीरान पड़ा है I जब रेबेका घर के अंदर गई तो पाया कि उस दौर में रहने वाला खाना स्टोर कर रख रहे थे I हो सकता है ऐसा युद्ध के कारण हो I घर के किचन से कई फ़ूड कैन मिले I इसमें से कई कैन खुले हुए थे I रेबेका जो कि सालों से बंद घरों की तस्वीरें लेती हैं, ने बताया कि अंदर बुक्स , मैगजीन ,पेपर और कई फोटोग्राफ मिले ये सालों से अनछुए थे