नींद में सपने हम सभी देखते हैं। कई लोगों की ये मानना है कि सपने हमारी जिंदगी से जुड़े होते हैं .और इनका कोई ना कोई मतलब होता है .कई बार हम लोग सपने में ऐसे चीज देख लेते हैं कि डर के मारे अपने आप आंख खुल जाती है .वहीं कई बार सपना देखते देखते मुस्कुराने लगते हैं। इन दोनों के विपरीत कुछ सपने ऐसे होते हैं. जो अपने साथ कई सवाल छोड़ जाते हैं . आज हम आपको बताएंगे सपनों में दिखने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें देखना अशुभ माना जाता है .

कौआ, उल्लू या सांप का दिखना
अगर किसी रात सपने में आपको कौआ नजर आता है तो यह किसी अशुभ घटना की ओर संकेत करता है . तो वहीं सपने में अगर उल्लू दिख जाए तो किसी अपशगुन, बीमारी या दुखद समाचार मिलने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा सपने में सांप दिखना भी अशुभ माना गया है। कहते हैं कि इससे व्यक्ति को मृत्यु के समान कष्ट मिल सकता है .

पेड़ कटते हुए देखना
अगर किसी को सपने में पेड़ कटते हुए दिखाई दें तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को रुपये पैसों का नुकसान होने वाला है. साथ ही इस तरह के सपने को स्वास्थ्य हानि का भी संकेत माना जाता है. सपने में वृक्ष का अपने आप अचानक गिरना बहुत ही अशुभ संकेत है. साथ ही खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखना भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है .ये आपकी खुद की मृत्यु की ओर इशारा करता है. यदि आपको सपनों में कोई सूखे फूलों की माला पहनाता है तो यह काफी अशुभ होता है. सपनों में यह देखना बुरा शगुन माना जाता है.

झाड़ू का दिखना
वैसे तो झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और धनतेरस के दिन अधिकतर लोग नई झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन सपने में झाड़ू का दिखना अशुभ माना जाता है। स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में झाड़ू दिखना बताता है. कि आपको निकट भविष्य में धन की हानि होने वाली है . सपनों में यदि आप खुद को गधे की सवारी करते हुए देखते हैं तो यह मृत्यु का सूचक माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपका बुरा समय शुरू हो चुका है.
खुद को गिरते हुए देखना
सपने में खुद को पहाड़ से, किसी ऊंची बिल्डिंग से या किसी भी ऊंची जगह से गिरते देखना भी अशुभ माना जाता है. इस तरह का सपना आने का मतलब है कि भविष्य में आपकी सेहत खराब हो सकती है और आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है .अगर किसी रात आप सपने में खुद को रेगिस्तान में चलते हुए देखें तो इसका मतलब है कि आपको भविष्य में किसी शत्रु की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है .

सपने में ढोल नगाड़े
अगर आपके सपने में ढोल नगाड़े बजने लगते हैं तो समझ जाइए आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है .यह शुभ संकेत नहीं है। अगर किसी का मुंड़न करते देख रहे हैं. तो यह भी अच्छा नहीं है. ऐसे सपने रिश्तेदार में किसी की मौत का इशारा देते हैं.
सपने में जो भी चीजें दिखाई देती हैं. उस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता .सामुद्रिक शास्त्र में हर सपने का एक खास मतलब होता है .मृत्यु एक अटल सत्य है, जिसे संपूर्ण ब्रह्मांड की कोई शक्ति नहीं टाल सकती .संसार का कोई व्यक्ति इस परम सत्य को झुठला नहीं सकता .लेकिन हां, मृत्यु आने से पहले कुछ संकेत जरूर देती है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि ये संकेत किसी भी प्रकार के हो सकते हैं .