आज हम लोग एक रेस में भाग रहे हैं कि कौन सोशल मीडिया पर कितना ज्यादा कूल है। इसलिए लोग जी जान लगा देते हैं ताकि वह कुछ अलग कर सके और सोशल मीडिया पर डाल लोगों का आकर्षण अपनी तरफ मोड़ सकें। कभी-कभी दूसरों से अलग होने की इस दौड़ में हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा अतरंगी होती हैं।
आजकल युवाओं के बीच सेल्फी लेने का बड़ा ही क्रेज देखने को मिलता है लोगों ने सेल्फी लेने के तरह-तरह के नए और अनोखे तरीके निकाल लिए हैं जिससे देख आप लोग भी सोच में पड़ जाएंगे। तो आइए देखते हैं कुछ अनोखी हैरान कर देने वाली सेल्फी।
1. इस आदमी की हिम्मत की दाद देते हैं,नाग के साथ सेल्फी ले ली
2.यह खूबसूरत और अनोखी सेल्फी तो तारीफ के काबिल है
3.सेल्फी स्टिक नहीं हुई तो क्या हुआ,हम भी जुगाड़ हैं
4.इसे कहते हैं लोगों की आंखों में धूल झोंकना, क्या कहना है आपका सेल्फी के बारे में?
5.आजकल लोग सामने कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा शोक मनाते हैं
6.हमारे अमिताभ बच्चन टेलीफोन से सेल्फी लेते हुए
7. जो काम करने आए हो वह पहले कर लो सेल्फी तो बाद में भी ली जा सकती है
8.दोस्तों इस फिल्मी सेल्फ़ी के बारे में क्या कहना चाहेंगे आप?
9.चाहे भूकंप ही क्यों ना आए पर सेल्फी लेने का शौक ना जाए
10.अपने दिल का दुखद व्याख्या करते हुए सेल्फी लेता हुआ यह शख्स
11.सेल्फी लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते लोग, जहां मौका दिखे ले लो सेल्फी
12.सबके अपने अपने शौक है क्या ही बोलना इसमें अब
13.भाई साहब का ध्यान अंतिम यात्रा से ज्यादा सेल्फी लेने मे हैं
14.इस सेल्फ़ी के बारे में हम कुछ भी नहीं कहना चाहते,यह देखने के बाद हमारी सोचने की क्षमता बंद हो गई है
15.कितनी तेजस्वी लोग हैं,घर का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा जहां सेल्फ़ी ना ली हो लोगों ने