बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा जोड़ियों में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान ही ऐसी जोड़ी है जो कि अक्सर सुर्खियों में रहती है। इन्हें बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में से एक भी माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना दूसरी बार मां बनी है इस साल फरवरी में। उन्होंने अपने बेटे का नाम जेह रखा है।

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर को बी-टाउन की बिंदास अभिनेत्री माना जाता है। करीना बेझिझक कहती हैं जो भी उनके दिल में आता है। हाल ही में एक शूट के दौरान करीना ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा किया है। उन्होंने 3 चीजों का खुलासा किया जिन्हें वह सोते वक्त बेड पर ले जाती है।

सैफ और करीना की शादी को 8 साल हो चुके हैं। पर इनकी केमिस्ट्री आज भी तरोताजा नजर आती है। यही वजह है कि इनके फैंस अक्सर उत्सुक रहते हैं इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए और इसी वजह से यह जोड़ी सरसों में रहती है।

इससे पहले एक-दूसरे इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि “जब मैं सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था, बिल्कुल मैं हूं ना कि सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वह आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।”

आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी। इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म “टशन” के सेट पर हुई थी। फिल्म तो फ्लॉप हो गई पर इनकी जोड़ी कामयाब हो गई। काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में इन्होंने शादी की और अब उनके दो बच्चे भी हैं।

सैफ अली खान ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी जो कि उनसे 12 साल बड़ी है। और अमृता से उन्हें दो बच्चे भी हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
पर बाद में सैफ अली खान ने अमृता को तलाक दे दिया आपसी झगड़ों के कारण और फिर अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की।

इनके फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर खान “लाल बहादुर चड्डा” फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वहीं सैफ अली खान “भूत पुलिस” और “बंटी और बबली 2” फिल्मो मे नज़र आएगें।

अब आपके मन में भी यह 3 चिज़े जानने की जिज्ञासा होगी तो चलिए बताते हैं आपको क्या है वह। करीना ने कहा “सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान”।

इसके साथ ही उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि इससे बेहतर जवाब और कोई हो ही नहीं सकता है। इसके लिए मुझे प्राइस मिलना चाहिए”। करीना ने बिना किसी झिझक के बिंदास होकर यह जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.