हिंदी सिनेमा में बाल कलाकार हमेशा से दर्शकों के चहिते रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट थे जो आज बड़े होकर बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं। पर वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जिनका फिल्मी सफर चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद खत्म हो गया।

आज हम उस चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं जिन्हें बचपन में अपने बाल कलाकार के अभिनय के लिए बहुत पसंद किया गया था दर्शकों के द्वारा पर आज उनका फिल्मी सफर समाप्त हो चुका है। दर्शक इन्हें बेबी गुड्डू के नाम से जानते हैं और कोई नहीं शहीदा बेग है।

इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मात्र 3 साल की उम्र से ही कर दिया था। किरण जुनेजा ने उन्हें मौका दिया बाल कलाकार के रूप में और उनकी सफलता की चाबी बनी। शहीदा की पहली फिल्म “पाप और पुण्य” थी जो कि 1984 में रिलीज हुई थी.

और इस पहली फिल्म ने ही उन्हें खूब सफलता दिलाई। इसके बाद उन्हें कई मौके मिले टेलीविजन और ऐड करने के।सुपरस्टार राजेश खन्ना को उनका अभिनय बहुत पसंद आया और उन्होंने उनके साथ “आधा सच आधा झूठ” फिल्म बनाई।

बेबी गुड्डू की परिवार की बात करें तो उनके पिता बहुत ही प्रसिद्ध फिल्मेकर थे, उनका नाम एम एम बेग था। उन्होंने “औलाद नागिन” जैसी 32 लाजवाब फिल्में बनाई है।
बेबी गुड्डू ने 11 साल की उम्र में बॉलीवुड से विदाई ले ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने पढ़ाई पर ध्यान दिया और आगे पढ़ने के लिए दुबई चली गई। आज वह दुबई में एमिरेट्स एयरलाइंस में काम करती है और अपने परिवार के साथ वही दुबई में रहती है।
बेबी गुड्डू आज इंडस्ट्री में ना हो पर आज भी वह बाल कलाकार की एक मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.