पवनदीप राजन सुर्खियों में छाए हुए हैं जबसे उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीता है। फैंस बेताब है पवनदीप के बारे में सब कुछ जानने के लिए। पवनदीप की नेटवर्थ यानी कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है। कुछ वेबसाइट की मानें तो पवनदीप रंजन 7 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं वह भी सिर्फ 25 साल की उम्र में।
2015 में पवनदीप ने एक रियालिटी शो जीता था जिसका नाम था ‘वॉइस इंडिया’ था। लोग तो उनकी आवाज के दीवाने ‘वॉइस इंडिया’ जीतने के बाद से ही हैं। इसके अलावा वह कुछ लोकल ब्रांड एंबेसडर भी हैं। एंडोर्समेंट्स को उनकी कमाई का जरिया बोला जा सकता है। कुछ वेबसाइट की मानें तो 20,00,000 रुपए सालाना पवनदीप की कमाई है।
पहले दिन से ही इंडियन आईडल 12 पवनदीप का सपना बन चुका था। पवनदीप ने रेखा से नीतू कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी जैसे बड़े-बड़े सितारों का दिल जीता है। उन्होंने बचपन से ही संगीत का शौक था। उन्होंने संगीत अपने पिता सुरेश राजन से सीखा है। पवनदीप राजन का पूरा परिवार इंडियन आईडल 12 में मौजूद था उनकी आखिरी परफॉर्मेंस देखने के लिए।
‘वॉइस इंडिया’ जीतने के बाद पवनदीप को ₹ 50,00,000 और साथ ही में अल्टो K10 कार इनाम में मिली थी। पवनदीप ने 2015 में ‘यकींन’ नाम का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था। फिर 2017 में उन्होंने एक गाना ‘तेरे लिए’ गाया था रोमियो एंड बुलेट फिल्न के लिए। इसके साथ ही उन्होंने 2 गाने और भी गाय।
गीतकार, मनोज मुंतशिर ने पवनदीप को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से मिलवा चुके हैं। भूषण कुमार को पवनदीप का गाना बहुत पसंद आया। भूषण कुमार ने पवनदीप से वादा किया है कि इंडियन आइडल 12 खत्म होने के बाद वह उन के साथ काम करेंगे।