हमें हर दिन मोबाइल या व्हाट्सएप पर तरह तरह के मैसेजस आते हैं। जिनमें से अधिकतर मैसेजेस फेंक होते हैं। कुछ लोग देश की मशहूर कंपनियों में से एक अमुल का नाम खराब कर रहे हैं। अगर आपको किसी तरह का व्हाट्सएप मैसेज या लिंक मिले जो यह दावा करें कि अमुल की तरफ से आपको ₹6000 मिलेंगे तो सतर्क हो जाएं इस फ्रॉड से।

दरअसल इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिसके ऊपर आपको अमुल का लोगो भी देखेगा और इसके नीचे लिखा होगा “Amul 75th anniversary” फिर आप से कुछ सवाल और जवाब किए जाएंगे और अंत में स्क्रीन पर 9 चौकोर मिलकर अमुल का लोगों बनाएंगे और फिर आपको कहा जाएगा कि अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और आपको ₹600 मिलेंगे। पर ऐसा कुछ भी नहीं होता यह बिल्कुल भी झूठ है।

अमुल कंपनी ने खुद इस धोखेबाजी को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया है “अमूल द्वारा जनहित में जारी”। इसके साथ ही एक मैसेज भी कंपनी ने लिखा है “यह जानकारी Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया पर एक स्पैम लिंक के साथ एक फर्जी संदेश साझा किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया इस लिंक पर क्लिक न करें और सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.