बैंक का नाम लेते ही मन में पैसे का हिसाब-किताब लगना शुरू होता है, लेकिन आज हम जिस बैंक की बात करने जा रहे हैं, वैसे बैंक अभी तक भारत में नहीं हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बैंक में पैसे नहीं, बल्कि प्रेम कहानियां जमा होती हैं. इस बैंक का नाम ‘लव बैंक’ है। हर साल वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां खास एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ जमा होती हैं। सभी प्रेमी जोड़े अपनी-अपनी प्रेम कहानियां यहां जमा करते हैं.

‘मरीना’ की याद में बनाया गया ‘लव बैंक’

स्लोवाकिया के एक छोटे से शहर ‘बनस्का स्टीवनिका’ में स्थित यह ‘लव बैंक’ दुनिया की सबसे लंबी प्रेम कविता मरीना की याद में बनाया गया था .वर्ष 1844 में 2900 लाइनों में लिखी इस कविता को स्लोवाकिया के कवी ‘आंद्रेज स्लेड्कोविक’ ने लिखा था. जो कवी और ‘मारिया पिस्चलुवा’ के प्यार पर आधारित है.खबरों के मुताबिक , ये हर साल वेलेनटिन डे के दिन इस जगह पर एक ख़ास एक्सिबिशन का आयोजन किया जाता है। जहाँ बड़ी तादात में लोग आते है और यहाँ आने वाले सभी प्रेमी जोड़ें अपनी-अपनी प्रेम कहानियां इस बैंक में जमा करते है.

मारिया के घर में ही बनाया गया बैंक

मारिया जिस घर में रहती थीं वहीं पर लव बैंक खोला गया है. यहां हर साल इंटरैक्टिव एग्जीबिशन का आयोजन होता है. हर साल वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े अपने प्रेम की कहानी यहां जमा करते है .पूरे साल इसकी तैयारी चलती रही है. यहां एक लव मीटर भी लगा हैं। इस मीटर से प्रेमी जोड़े अपने बीच प्यार को नापते हैं.बता दें, लव बैंक में अपनी प्रेम कहानियां जमा करने को लेकर प्रेमी जोड़ों में काफी उत्साह रहता है. प्रेमी जोड़े पूरे साल वैलेंटाइन डे आने का इंतजार करते हैं.

वैलेंटाइन डे पर खास एग्जीबिशन

हर साल वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां खास एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ जमा होती हैं. सभी प्रेमी जोड़े अपनी-अपनी प्रेम कहानियां यहां जमा करते हैं. लव बैंक में हर साल वैलेंटाइन डे पर होने वाले आयोजन के मद्देनजर यहां काफी तैयारी की जाती है. इस दिन यहां काफी भीड़ लगती है. दूर दूर से लोग यहां आते हैं .और अपनी प्रेम कहानियां बैंक में जमा करते हैं. वहीं, जिन्हें इसके बारे में पहले से नहीं पता होता है, वह इसके बारे में जानकार हैरत में पड़ जाते हैं. इसके बाद से वे खुद भी अपनी अपनी प्रेम कहानियां जमा करने लगते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.