राखी सावंत जो आए दिन सुर्खियों में रहती है। वह कहती हैं कि वह जैसे हैं वैसे ही अच्छी है और वह खुद को बदलना नहीं चाहती। उन्हे हाई सोसाइटी बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि सलमान खान और भगवान ने उन्हें ऐसे ही गोद ले लिया है तो फिर बदलने की क्या जरूरत है।
राखी हमेशा ही सुर्खियों में अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से रहती है।
बॉलीवुड हंगामा में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा इंसान कितने समय तक दिखावा करता रहेगा? लोगों का झूठ कितनी देर तक टिकेगा? इसलिए वो वह बनने की कोशिश नहीं करती जो वह नहीं है। वह जैसी है लोग उन्हें वैसे ही स्वीकार करें।
सलमान खान ने, बिग बॉस ने, फैन्स ने और भगवान ने वह जैसी है वैसे ही पसंद किया है उन्हें।फिर वह कहती है कि वह अपने आप को नहीं बदलना चाहती। वह उन लोगों की तरह नहीं बनना चाहती जो बिना कुछ सोचे समझे एक दूसरे को फॉलो करते हैं।
उनका मानना है फॉलो क्यों करना है? आप खुद की पहचान बनाए, आप अपनी खुद की स्टाइल बनाएं और जो आपको सूट करता है वही पहने। राखी कहती हैं कि उन्होंने कभी भी ब्रांडेड कपड़े नहीं पहने। उनका जो दिल आए वो करती हैं।
राखी सावंत जो कि बिग बॉस 14 में भी आ चुकी है। जहां उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। आपको बता दें कि राखी सावंत की मां कैंसर से जूझ रही थी। राखी ने बताया कि सलमान खान और सोहेल खान ने उनकी मां के इलाज मे पूरी मदद की। शो से निकलने के बाद राखी ने सलमान खान और सोहेल खान,दोनों का शुक्रिया अदा किया।