टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। रोज तरह-तरह के उनके फैमिली ड्रामे सामने आ रहे हैं। श्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बीच लंबा विवाद चल रहा है उनके बेटे की कस्टडी को लेकर।
और अब हाल ही में एक नई खबर सामने आई है जिसके मुताबिक श्वेता अपने पहले शादी को लेकर फिर से विवादों में घिर चुकी है।
श्वेता के पहले पति राजा चौधरी फिर से मेरठ से मुंबई शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह अपनी बेटी पलक के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें। 13 साल बाद वह अपनी बेटी पलक से मिले थे और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी पलक के साथ एक सेल्फी भी डाली। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी से मिलने की खुशी जताई है।
श्वेता ने एक मेरठ में रहने वाले राजा चौधरी से शादी की थी साल 1998 में। श्वेता उस समय 19 साल की थी और परिवार के खिलाफ जाकर राजा जो कि उस समय 23 साल के थे उनसे शादी की। पर इस रिश्ते में धीरे-धीरे दरारें पड़ने लगी और आए दिन मीडिया में श्वेता और राजा के लड़ने की खबरें सामने आने लगी।
उनकी बेटी के जन्म के बाद भी जब हालत बेहतर नहीं हुई तो वर्ष 2007 में श्वेता ने राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की। श्वेता ने उस समय राजा पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया और कहा कि राजा शराब के नशे में धुत होकर उन्हें मारा करते थे।
कई बार तो राजा ने उनकी बेटी पलक को भी जान से मारनी चाहि।तभी श्वेता ने तलाक का केस फाइल कर दिया जो पांच साडे पांच साल तक चला और आखिर में श्वेता ने 2012 में उस केस को जीत लिया। तलाक के बाद श्वेता ने कई चौका देने वाले खुलासे भी किए।
श्वेता ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि कोई सोच भी नहीं सकता कि वह कितनी खूश थी तलाक की बात को लेकर। पर राजा ने तलाक की एक शर्त रखी। उन्होंने कहा – मैं प्रॉपर्टी के बदले अपनी बेटी तुम्हारे पास रखने दूंगा।
राजा की नजर मुंबई की उस फ्लैट पर थी जो उन्होंने मिलकर 93,00,000 में खरीदा था। श्वेता पहले तो आश्चर्यचकित हुई पर बाद में राजी हो गई। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक राजा पलक को कभी अप्रोच नहीं कर सकते पर श्वेता को पलक और राजा के मिलने से कोई परेशानी नहीं थी।