हमारे समाज की ऐसी मानसिक स्थिति हो गई है कि लोगों को लगता है कि अगर उनके पास सरकारी नौकरी होगी तभी जाकर कोई बाप अपनी बेटी उनको देगा। उसका लक्ष्य सिर्फ एक ही होता है कि किसी तरह से सरकारी नौकरी मिल जाए उसके बाद तो जिंदगी मौज है।
इस तरह के कई किस्से आपको मिल जाएंगे कि किस तरह से एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को एक सरकारी नौकरी करने वाले लड़के के लिए छोड़ दिया। या तो किस तरह से परिवार वालों ने जबस्ती एक सरकारी नौकरी करने वाले लड़के से लड़की की शादी करवा दी। हो सकता है आपको हमारी बातों पर यकीन ना हो रहा हो।
तो आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही तस्वीरें जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि सरकारी नौकरी करने वालों का रुतबा है।
1.आज समझ में आया कि मेरे मां-बाप मुझे पढ़ने के लिए क्यों बोलते रहते थे
2.जब सरकारी नौकरी करने वाला जमाई बाबू पहली बर अपने सरुराल आए तो उनकी साड़ियां उनका इस तरह स्वागत करते हैं
3.सरकारी नौकरी का असर देख रहे हो मेरे दोस्तों
4.आजकल के लड़के अपनी शक्ल सुधारने में लगे रहे और सरकारी नौकरी वाला लड़का लड़की भगा कर ले गया
5.कौन कहता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती है, एक बार सरकारी नौकरी तो लग जाए फिर देखिये
6.पहले तो हमें लगा कि एक पिता अपनी बेटी का कन्यादान करने के लिए बैठे हैं पर बाद में पता चला कि यही दूल्हे राजा है
7.आज मालूम पड़ा कि लोग क्यों कहते रहते हैं कि बेटा सरकारी नौकरी कर लो बहुत स्कोप है
8.खुशी तो देखिए दुल्हन के चेहरे पर,अब यह अपनी सहेलियों के सामने शो ऑफ करेगी की उसकी शादी एक सरकारी लड़के से साथ हुई हैं