आईएएस इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट के लिए अंदाजा लगाना खासा मुश्किल होता है. कई बार यह प्रश्न एकेडमिक्स से रिलेटेड नहीं होते बस इस बात की परीक्षा लेते हैं कि किसी सिचुएशन में कैंडिडेट कैसे रिएक्ट करता है.

आज जानते हैं आईए अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको कितने टफ एग्जाम का सामना करना है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये है।

प्रश्न: – आप सुबह उठे और आप को पता चले कि आप गर्भवती है तो आप क्या करेंगी.     

उत्तर:-मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

प्रश्न: – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?

उत्तर:-डे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.

प्रश्न:-राम और श्याम जुड़वा भाई है, दोनों का जन्म मई में हुआ है लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?

उत्तर:-मई उनके शहर का नाम है जहां दोनों का जन्म हुआ है।

प्रश्न: – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

उत्तर: – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

प्रश्न: – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?

उत्तर: – दांत

प्रश्न:- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?

उत्तर: –  इस सवाल का जवाब  “मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा”.

प्रश्न :– एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?

उत्तर: – एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.

प्रश्न: – केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?

उत्तर: – 22+2/2

प्रश्न: – कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?

उत्तर: – अंडा.

प्रश्न: – वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?

उत्तर :– तारीख.

Leave a Reply

Your email address will not be published.