दैनिक राशिफल – 07 मई 2021

दैनिक राशिफल आपके लिए बहुत जरुरी होता हैं आप आज के दिन में यदि कुछ निर्णय लेने वाले हैं आपको उसकी सकारात्मक ,नकारात्मक बातों का पता चलता हैं। और आप अपने प्रेम और स्वास्थ्य के बारे में जान सकते हैं।

मेष | Aries

(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)

 आप यदि किसी बैंक व संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो कदापि न लें क्योंकि उसे उतारना मुश्किल होगा। आज आपको जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है. धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी. क्या न करें-आज खुद को अशांत और असहज न होने दें.

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5

वृष | Taurus

(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)

आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सावधानी से करें। क्योकि चोट लगने का भय बना हुआ है। यदि आज किसी कार्य में विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ  मिलेगा। आज आप जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।  स्वास्थ्य, नौकरी, शिक्षा और यात्राओं के लिए समय अनुकूल है. क्या न करें- यात्रा से पहले वाहन को भली-भांति जांच लें, लापरवाही न करें.

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

मिथुन | Gemini

(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)

आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज खरीदारी में लापरवाही न बरतें.आपकी धर्म के प्रति रुचि बढेगी।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

कर्क | Cancer

(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)

आज  का दिन आपके व्यापार के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा।बाहर के खान पीन से परहेज रखें। आज आप अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें।आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. अच्छे समय के बावजूद अपनी सेहत का ध्यान रखें. नई शुरुआत के लिए सक्रिय होंगे. क्या न करें- आज कोई भी नया  काम शुरू न करें.

भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 3

सिंह | Leo

(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)

आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. दूर स्थल से आपका कम्युनिकेशन बढ़ेगा. क्या न करें- आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

कन्या | Virgo

(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)

 आज भाग्यवश साहस बढ़ा-चढ़ा रहेगा. बाहरी संबंधों से लाभ मिल सकता है. उच्च अधिकारियों या समाज के उच्च वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ेगा. क्या न करें- अधीनस्थों को नुकसान न पहुंचाएं । जीवनसाथी को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है।  व्यापार में भी धन लाभ के भरपूर योग बन रहे हैं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

तुला | Libra

(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)

आज बड़े भाई और पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। नए वाहन के खरीदने का भी योग है. क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में फंसते-फंसते बचेंगे।यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 4

वृश्चिक | Scorpio

(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)

आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा ।माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा ।क्या न करें- आज कुछ समय के लिए किसी से न उलझें ।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2

धनु | Sagittarius

(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)

 आपके अंदर दान पुण्य व परोपकार की भावना विकसित होगी। आज कुछ लाभ के योग बन रहे हैं. यदि विदेशी कारोबार से जुड़े हैं, तो ज्यादा लाभ के योग हैं. क्या न करें- आज आप अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. पिता से अनबन न करें यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए थे, तो आज आप उनको पूरा करने के लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1

मकर | Capricorn

(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है)

आज आपको मान सम्मान मिलेगा। आज अचानक गुस्सा आएगा, परंतु जल्द ही वह शांत भी हो जाएगा ।पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है. क्या न करें- आज परिवारवालों के साथ कोई विवाद न करें।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कुंभ | Aquarius

(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)

आज आपको अचानक धन लाभ होगा। सुदूर यात्रा से लाभ होगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है. प्रॉपर्टी में पहले किए गए निवेश के कारण अभी लाभ प्राप्त होगा।  क्या न करें- अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भरा रुख न अपनाएं।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

मीन | Pisces

(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)

आज विद्यार्थीगण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. स्वस्थ व खुशहाल रहेंगे। क्या न करें- आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं, ज्यादा सोचें नहीं । जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

Leave a Reply

Your email address will not be published.