दुनिया में इश्क से मजेदार कुछ भी नहीं है, यही वजह है कि कई लोग अपनी प्रेमभरी कहानियों को लोगों के साथ साझा करते रहते हैं. इनमें से कुछ कहानियों तो इतनी रोचक होती है, जिन्हें आदमी चाहकर भी नहीं भूला पाता है. जबकि कुछ लोग ऐसे किस्से बता देते हैं, जिनके बारे में सुनकर किसी का भी माथा चकरा जाएगा. जब प्रेम कहानी इतनी अनोखी हो तो उस पर चर्चा होनी लाजिमी है. इन दिनों एक महिला ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में ऐसा खुलासा किया. जिसके बारे में सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

एलियंस के वजूद को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है और आए दिन नए-नए दावे हो रहे हैं. अब एक ब्रिटिश महिला ने एलियन को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि वह पहली मुलाकात में ही दूसरे ग्रह के प्राणी को दिल दे बैठी थी. अब्बी बेला नामक ये महिला पेशे से अभिनेत्री है. बेला कहती हैं कि वह एक अलग दुनिया में चली गई थीं. उनका दावा है कि एलियन ने उनका अपने यूएफओ से अपहरण कर लिया था. तभी उन्हें उससे प्यार हो गया.

कैसे हुई पहली मुलाकात ?

अब्बी का कहना है, ‘इसके बाद से मैंने हर रात सफेद रोशनी को लेकर सपना देखा. एक रात, मुझे सपने में एक आवाज सुनाई दी, ‘एक सामान्य जगह पर इंतजार करो.’ वह कहती हैं, ‘अगले दिन शाम को मैं खिड़की खोलकर बैठी हुई थी. मैं सोने ही वाली थी कि कोई उड़ती हुई चीज दिखाई दी. फिर एक हरे रंग की चमकदार लाइट मुझे यूएफओ के अंदर बैठाकर ले गई.’ उन्होंने दावा किया कि वहां पांच एलियन थे, इनमें से एक इंसान की तरह था लेकिन ‘बहुत लंबा और दुबला था.’ उसका एलियन प्रेमी उसे बाकी इंसानों से ज्यादा बेहतर समझता है. इसलिए वो उस एलियन से खुद को ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करती है. उसका प्रेमी एंड्रोमेडा गैलेक्सी का रहने वाला है और अब उसे अपने प्रेमी से मिलने का इंतजार है.

अब्बी का मानना है कि एलियन उन्हें उनके कमरे की खिड़की से अपहरण करके ले गए थे. ये घटना इसी महीने हुई है. डेली स्टार यूके की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 30 साल की अब्‍बी बेला ने कहा कि एलियंस धरती पर रहने वाले मर्दों से बेहतर हैं. ये एलियन एंड्रोमैडा गैलेक्सी से आए थे. वह अपने प्यार के साथ दोबारा मुलाकात करना चाहती हैं. अब्बी कहती हैं, ‘मैं धरती के इंसान से परेशान हो चुकी हूं. मैंने ऑनलाइन जोक भी किया था कि मैं चाहती हूं कोई एलियन मेरा अपहरण कर ले.’

अब्बी बेला ने आगे कहा, ‘वहां पर एक एलियन था, जिसने मुझसे बातें की. ऐसा मैंने महसूस किया. उसने मुझसे कहा कि वह मुझे ले जाने के लिए अनुमति चाहते हैं, लेकिन मैं हां नहीं कहना चाहती थी क्योंकि फिर वो मुझे हमेशा के लिए ले जाते.’ उन्होंने बताया कि फिर वह करीब 20 मिनट बाद इंग्लैंड में स्थित अपने घर पर सुरक्षित आ गईं. वह अब हर रात अपना बैग तैयार रखती हैं. अब्बी का कहना है, ‘मुझे उम्मीद है वो दोबारा आएगा. मैं एंड्रोमैडा गैलेक्सी में जाना चाहती हूं.’ हालांकि सोशल मीडिया पर अब्बी की काफी आलोचना की जा रही है.

हालांकि कई लोग एबी की इस कहानी को कोरी बकवास बता रहे हैं और इसलिए उसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी एबी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अभी भी अपने प्रेमी के साथ काफी खुश है. एबी ने जो अनोखा दावा किया है, उसकी वजह से वो काफी चर्चा में आ गई है. आपको बता दें कि एबी पेशे से एक एक्ट्रेस है

Revalent Keywords:

Insurance,Loans,Mortgage,Attorney,Credit,Lawyer,Donate,Degree,Hosting,Trading,Software,Treatment

Leave a Reply

Your email address will not be published.