बॉलीवुड में हमने कई एक्ट्रेस को राजकुमारी और रानी का किरदार निभाते हुए देखा है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इनमें से कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो सिर्फ फिल्मों में ही ये किरदार नहीं निभाती बल्कि रियल लाइफ में भी राजकुमारियां हैं। इनमें से एक नाम आपको हैरान भी कर सकता है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरूनिसा के किरदार में अदिति राव हैदरी ने बेहतरीन भूमिका निभाई है, मानो वो सच में रानी हों। वैसे गलत नहीं सोच रहे आप। राजघराने की गलियां छोड़, मायानगरी की रानी बनी अदिती राव हैदरी, हैदराबाद के शाही परिवार में जन्मीं हैं। इतना ही नहीं, वो अकबर हैदरी की परपोती हैं, साथ ही असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी भी। चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प बातें।
अपनी अदाओं से सबको घायल कर चुकी अभिनेत्री इतने बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1978 को हैदराबाद के तेलांगना में हुआ था। अकबर हैदरी की परपोती, साथ ही असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी अदिती, राजसी परिवारों से ताल्लुक रखती हैं।
अदिती के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, इसके अलावा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी अदिति के चाचा हैं जोकि असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे, और शांता रामेश्वर राव हैदराबाद के जाने-माने एजुकेशनिस्ट के साथ ओरिएंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस के चेयरपर्सन थे। उनके पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का विद्या राव है जो उस समय की ठुमरी और दादरा राग की फेमस गायिका थीं। जहां अदिति के पिता मुस्लिम थे, वहीं उनकी मां हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
2 साल की उम्र में ही अलग हो गए थे अदिति के माता- पिता
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अदिति के माता- पिता की लव मैरिज हुई थी। लेकिन जब अदिति महज दो साल की थी तभी उनके माता पिता दोनों अलग हो गए थे। वो बचपन से ही अपनी मां के बेहद करीब थीं इसलिए उन्होंने पिता के साथ रहने से मना कर दिया। तलाक के बाद वो अपनी मां के साथ दिल्ली में रहने लगी थीं। बता दें कि अदिति एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं, जिसे उन्होंने 6 साल की उम्र में ही सीखना शुरू कर दिया था। जहां उनकी मां ने तलाक के बाद फैमिली बिजनेस संभालना शुरू कर दिया था, वहीं उनके पिता ने दूसरी शादी तो की लेकिन उनकी दूसरी शादी से कोई संतान नहीं है। इस लिहाज से अदिति अपने परिवार की इकलौती संतान है।
अदिति अपने नाम में लगाती हैं माता- पिता दोनों का सरनेम
अगर आपने ध्यान दिया हो तो अदिति अपने नाम के पीछे दो सरनेम लगाती हैं – राव और हैदरी। राव उनकी मां का सरनेम है वहीं हैदरी पिता का। अदिति इसकी वजह दोनों के अपनी जीवन में बराबर का हिस्सा होना बताती हैं। एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा था कि ‘मैं दोनों सरनेम को रखना चाहती थी, क्योंकि मेरी मां ने मुझे पाला है, लेकिन मेरे पिता भी मेरे लिए मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा हैं। हैदरी एक जिम्मेदारी भरा सरनेम है और इसलिए मैं इसका कभी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती।
बहुत छोटी सी उम्र में कर ली थी अदिति ने शादी
अदिति को देखकर लोगों के जहन में ये धारणा होगी की शायद उन्हें अभी तक अपना राजकुमार नहीं मिला हैं लेकिन ऐसा नहीं है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही अदिति ने अपना जीवनसाथी चुन लिया था। जी हां, अदिति पहले से ही शादीशुदा हैं जिसके बारे में बेहद कम लोगों को मालूम है। दरअसल, अदिति की शादी छोटी उम्र में गुपचुप तरीके से हो गई थी।
17 साल की उम्र में अदिति की मुलाकात सत्यदीप से हुई थी जिसके बाद दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करने लगे। अदिति ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, उस वक्त अदिति की उम्र सिर्फ 21 साल थी। बॉलीवुड में डेब्यू के दौरान उन्होंने कई सालों तक अपनी शादी की बात छिपाकर रखी। मगर साल 2013 में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी पहले ही हो चुकी थी और अब उनका तलाक भी हो चुका है।