दुनिया मे कोई भी ऐसी मंजिल नहीं है, कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे इंसान अगर चाह ले तो हासिल नहीं कर सकता। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलाना चाहता हूं, उसने महज 9 वर्ष की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर दुनिया को चौका दिया खेलने कूदने की इस उम्र में दुबई की एक सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बन बनकर एक मिसाइल कायम कर ली।
बचपन में ही भविष्य बना लिया
आदित्यन राजेश का जन्म केरल के थिरूविला में हुआ था जब राजेश 5 साल का था। सब उसका परिवार दुबई शिफ्ट हो गया। बचपन से ही राजेश को कंप्यूटर चलाने का बहुत शौक था। पहली बार जब उसके पिताजी ने उसे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी। यह एक वेबसाइट है जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं।’’ राजेश 5 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर ऑपरेट कर लेता था। राजेश कुछ ही समय में बहुत कुछ सीख गया छात्र आदित्य राजेश ने केवल नौ वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी।
ट्रिनेट सॉल्यूशंस’ की शुरूआत
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मात्र पांच साल की उम्र में कंप्यूटर का उपयोग शुरू करने वाले तकनीक के इस जादूगर ने अंतत: 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस’ की शुरूआत की है। राजेश ने बताया कि उसकी कंपनी में 3 कर्मचारी हैं.ये कर्मचारी उसके स्कूल के दोस्त हैं. उसने कहा कि 18 साल की उम्र तक वह अपनी कंपनी को पूरी तरह स्थापित करना चाहता है. कंपनी ने अब तक 12 ग्राहकों को सेवाएं दी हैं. उन्हें सर्विस पूरी तरह मुफ्त दी गई है.
आदित्यन कहते हैं, ”मुझे एक स्थापित कंपनी का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा. हालांकि हम अभी से एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे हैं. हमने अब तक 12 से ज्यादा क्लाइंट्स के लिए काम किया है. हमने उन्हें अपनी डिजाइन और कोडिंग सर्विस पूरी तरह मुफ्त में दी ।
आदित्य राजेश दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में अपना भविष्य बना लिया। यह बिल्कुल सच है कि जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद में मस्त रहते हैं, उस उम्र में आदित्यन राजेश एक सॉफ्टवेयर कंपनी चला रहा है। जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।