लोग अपनी तस्वीरों को परफ़ेक्ट बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मगर कभी-कभी बेहतर बनाने की ख़्वाहिश ऐसा कबाड़ा करती है कि अच्छी-भली फ़ोटो का भी राम नाम सत्य हो जाता है। आज हम जिन लोगों की बात कर रहे हैं, वह फ़ोटोशॉप की दुनिया के वह कीड़े हैं.

आइए फिर, ये सब फोटोशॉप से एडिट की हैं पर सभी में कुछ न कुछ कमी हैं

  1. थोड़ा सफ़ेदा लगा रह गया मैडम।

2. इतनी डिटेलिंग के साथ भी काम नहीं करना चाहिए.

3. खाली मुंह ही बचा है। लाओ घूसा मारकर इसे भी फुला दें।

4. बस आउटलाइनिंग से मात खा गया।

5. हाथ से भी लंबी मैडम की टांगे हैं।

6. उम्र अगर नंबर है तो इसे फ़ोटोशॉप करने वाला नंबरी

7. ये मोहतरमा शायद पोगो चैनल पर आती हैं।

8. इसे पतला होना नहीं, पगला होने कहते हैं।

9. अब ये लड़की कभी सूंघ नहीं पाएगी।

10. जब होंठ पर मधुमक्खी काटे, तो आंखें बिलौटी हो ही जातीं।

11. किस ग़म में थे, जो ऐसा बना दिए?

12. बस उड़ मत जाना।

13. ऐसे लोगों को ?

14. जास्ती फ़िल्टर हो गया

15. प्यार में हद भले ही न हो, मगर फ़ोटोशॉप में तो होती है भई.

ये तस्वीरें सबक हैं कि बहुत ज़्यादा कलाकारी भी ठीक नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published.