सलमान खान और अनिल कपूर लंबे समय से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं . बॉलीवुड में इन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान बॉलीवुड में बहुत सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं, उन्होंने कई अभिनेताओं के साथ काम भी किया है, इसलिए उन्हें सभी के राज अच्छे से मालूम हैं. मगर एक बार तो सलमान ने अनिल कपूर का एक ऐसे राज से पर्दा उठाया था, जिसे सुन अनिल खुद शर्म से पानी-पानी हो गए थे. सलमान खान ने किस्सा बताते हुए कहा कि हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इन्होंने एक नया अंडरवियर खरीदा. अनिल कपूर उसे स्वीमिंग ट्रंक समझ बैठे. सलमान का यह खुलासा सुनकर अनिल कपूर पानी-पानी हो जाते हैं .

बॉलीवुड के भाई जान और दबंग खान सलमान खान अक्सर मजाकिया बातें करते हैं. सलमान खान हमेशा अनिल कपूर की चुटकी लेना पसंद करते हैं.अक्सर उन्हें आप किसी न किसी की पोल खोलते नजर आ ही जाते हैं. जब वो किसी के राज पर पर्दा उठाते हैं तो सब कुछ बता देते हैं. उनके सामने कोई आए और उसका राज बताए बिना वो रह नहीं पाते. हद तो तब हो गई थी, जब सलमान ने अनिल कपूर के अंडरवियर के बारे में कैमरे के सामने ही बोलना शुरू कर दिया था.

अंडरवियर में चलने का शौक’

अनिल कपूर अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस गए थे .प्रमोशन के दौरान सलमान और अनिल कपूर ने खूब सारी मस्ती की. इसके साथ ही सलमान खान घरवालों से एक टास्क कराया. जिसमें सभी लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए .इस दौरान उनकी सलमान खान के साथ मुलाकात हुई. तब सलमान खान ने बताया कि अनिल कपूर को अंडरवियर में चलने का काफी शौक है. यह सुनकर अनिल कपूर भी हैरान होने के साथ साथ शर्म से लाल हो जाते हैं.

सलमान खान ने किस्सा बताते कहा कि हम एक फिल्म की शूटिंग में बिजी थे और इन्होंने मार्केट से एक नया अंडरवियर खरीदा. अनिल कपूर उस अंडरवियर को स्वीमिंग ट्रंक समझ बैठे. जब सलमान ने इस बात को सुनकर अनिल कपूर पानी-पानी हो जाते हैं और कहते हैं कि मेरे अंडरवियर के बारे में ऐसे सबके सामने बात कर रहे हैं, यह गलत बात है.सलमान खान मनोरंजन जगत में काफी सालों से लोगों को इंटरटेन करते आ रहे हैं, उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम भी किया है, लिहाजा उन्हें उनके राज भी पता ही होंगे. लेकिन एक बार तो सलमान ने अनिल कपूर का एक ऐसा राज खोल दिया था, जिसे सुन एक्टर खुद पानी-पानी हो गए थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.