दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा तो सबको याद ही होगा। एक बार फिर चर्चा हो रही है क्योंकि बाबा अपनी पुरानी जगह पर लौट आए हैं। बाबा कांता प्रसाद का रेस्टोरेंट बंद हो गया और वापस पुरानी जगह पर लौट आए। बाबा कांता प्रसाद ने रेस्टोरेंट पिछले दिसंबर में खोला था और 15 फरवरी को बंद कर दिया। रेस्टोरेंट क्यों बंद करना पड़ा और जो पैसे मिले थे उसका क्या हुआ। चलो हम आपको शुरू से बताते हैं कांता प्रसाद पर बीती कहानी I

क्यों सुर्खियों में है कांता प्रसाद
दुनिया में छा जाने वाले दिल्ली के कांता प्रसाद यानी की बाबा का ढाबा के संचालक की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है I एक फूड ब्लॉगर ने उनका एक वीडियो बनाया जिसमें 80 साल के बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद रो रहे थे और कह रहे थे कि लोग उनके यहां खाने नहीं आ रहे हैं और उनकी दुकान नहीं चल रही है I उनके इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और मदद के लिए भी आगे आए I
रातोरात बदली कांता प्रसाद की किस्मत
कांता प्रसाद ने रोते हुए बताया था कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, लेकिन कोई मदद नहीं करता है I वह और उनकी पत्नी दिनभर ढाबे पर खाना बनाकर बेचते हैं I यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रातोंरात बाबा की किस्मत बदल गई I बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए सामने आए और ढाबे पर लंबी कतार लग गई I मदद में कुल 45 लाख रुपये आये I बाबा ने मिली आर्थिक मदद से अपना एक नया रेस्टोरेंट खोल लिया I

नई जिंदगी का सफर
बस यही से बाबा कांता प्रसाद का नया सफर शुरू हुआ और उन्होंने अपने ढाबे से कुछ ही दूरी पर एक रेस्टोरेंट खोल लिया। उनका नया रेस्टोरेंट पूरा फिल्मी स्टाइल में था। इस नए रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने के लिए तो बढ़िया इंतेजाम है ही, साथ ही खाना बनाने के लिए अलग से बड़ा किचन भी है I इसके साथ ही बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में 2 से 3 लोगों का स्टाफ भी रखा है I
कोरोना के चलते हुए हालात खराब
दिल्ली में कोविड -19 लहर जिसने 17 दिनों के लिए अपने पुराने ढाबे को बंद करने के लिए मजबूर किया जिसने बिक्री को प्रभावित किया, जिससे उन्हें फिर से गरीबी का सामना करना पड़ा। ‘हमारे ढाबे पर चल रहे कोविड लॉकडाउन के कारण दैनिक फुटफॉल में गिरावट आई है, और हमारी दैनिक बिक्री लॉकडाउन से पहले 3,500 रुपये से घटकर अब 1,000 रुपये हो गई है जो हमारे परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है।’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का नया रेस्टोरेंट भारी नुकसान के बाद बंद हो गया है I इसके बाद एक बार फिर अपनी पुरानी जगह लौट आए हैं और ढाबा पर खाना बेचने लगे हैं I