हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1
एक दिन पत्नी अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी।

तभी उसका पति पेपर लेकर वहां आया

पति बहुत हिम्मत करके पत्नी से : आज के अखबार में एक लेखक ने लिखा है कि

पतियों को भी बोलने का हक होना चाहिए,

पत्नी (हँसते हुए) : देखो तो, वो बेचारा भी सिर्फ लिख ही पाया,

लेकिन अपनी बीवी से कुछ बोल नहीं पाया!

Joke-2

Joke-3
लड़के के घर वाले – वैसे तो हमारे लड़के में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है,

बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.

लड़की के घर वाले – कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी

लड़की उसे हंसना ही कहां देगी

Joke-4
सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा

सास– मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी

बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई…

सास– क्या तोड़ दिया? बहु– भरोसा..

Joke-5

Joke-6
पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया.

गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे.

पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.

गुरूजी ने पप्पू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?

पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा.

गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो

Joke-7
एक जमाना था जब मोबाईल

गिरता था तो बैटरी बहार आ जाती थी

मगर अब मोबाईल गिरता हे तो कलेजा,

फेफड़े , लिवर , किडनी सब बहार आते हे।

Joke-8

Joke-9
एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त….

उसकी पत्नी के पास आया और बोला-

क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं….?

पत्नी- मुझे कोई एतराज नहीं है….

कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो.!

Joke-10
लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,

तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,

क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…

लड़की- अच्छा तो एक बात बता

शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…

सोलिड वाली बेईज्जती..

Joke-11

Leave a Reply

Your email address will not be published.