महत्वपूर्ण व उपयोगी क्वेश्चन आंसर जिससे स्टूडेंट्स को आसानी हो सके वह नयी जानकारियां मिल सके यह बहुत महत्वपूर्ण सलाह व जानकारियां होती हैं स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स के लिए
हर कोई का सपना होता है की वह आईएएस ऑफिसर बने, लेकिन यह सपना हर कोई पूरा नहीं कर पता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और पूरी लगन से पढाई करना पड़ती है। वैसे तो किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है लेकिन इन्टरव्यू में आपको और भी ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। आपको बता दे की यह परीक्षा देश की सबसे कठिन और बड़ी परीक्षाओं में से एक हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते है जिसमे लिखित और इंटरव्यू होता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पढ़ कर पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है ओरल इंटरव्यू की तो हर कोई डर जाता है। क्योकि किसी को नहीं पता होता है की उससे इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा। इस इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडिडेट के सोचने की प्रवर्ति और उसके हाव भाव को जानने की कोशिश करता है। और ऐसे प्रश्न पूछता है की आप ग़ुस्सा तक हो जाए लेकिन आपको ग़ुस्सा नहीं करना होता है, बल्कि बहुत ही सहनशीलता से उनके प्रश्नो का जवाब देना होता है।
IAS Interview Question in Hindi
Que 1 : गवर्नर की कार के नीचे अगर कोई दबकर मर जाए तो किसके खिलाफ केस होगा ?
आर्टिकल 361 के तहत राज्य प्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है । इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा, टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।
Que 2 : सोते समय मुंह से लार क्यों निकलती हैं ?
सोते समय कुछ लोगों के मुंह से लार निकलती है ये लार भोजन पचाने में मदद करती है। सोते समय कुछ लोग करवट से सो रहे होते हैं और आपके चेहरे की नसें रिलैक्स हो चुकी हैं।
Que 3 : ट्रेन के सामने कोई आ जाए तो भी ट्रेन ड्राइवर गाड़ी क्यों नहीं रोकता ?
आम तोर पर ट्रेन 100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, अगर कोई जानवर या इंसान ट्रेन के सामने आ जाये तो लोकोपायलेट को ब्रेक मारने का मौका ही नहीं मिलता है। इमरजेंसी ब्रेक मारने पर भी गाड़ी 800 से 900 मीटर दूर जाकर रुकेगी। इससे हादसा होने का डर रहता है। इसलिए पायलट ब्रेक नहीं मारता।
Que 4 : जलेबी को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?
जलेबी के इंग्लिश में बहुत से अलग अलग नाम है जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता हैं।
Que 5 : इंसान को गुदगुदी क्यों होती है क्या ये किसी जानवर को भी हो सकती है?
इंसानों में गुदगुदी हार्मोंस और नर्व सिस्टम के वजह से होती है। अमरीका की मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रॉबर्ट प्रोविन का कहना है कि गुदगुदी होने पर हंसी का आना विज्ञान में रिसर्च का एक बड़ा विषय बना रहा है, दो तरह की गुदगुदी होती है।
जानवरों को भी होती है गुदगुदी ? एक रिसर्च में बंदरों के कुनबे के बहुत से सदस्यों की अलग-अलग आवाज़ों को रिकॉर्ड किया गया। कुछ आवाज़ें सिर्फ़ एक शोर की तरह सुनाई दीं जबकि कुछ आवाज़ें इंसान के हंसने की आवाज़ से मेल खाती थीं। इनमें गोरिल्ला और बोनोबो बंदरों की आवाज़ें इंसानों के सबसे क़रीब पाई गईं। लेकिन इससे सिर्फ़ एक अच्छा-सा एहसास होता है। खुलकर हंसी नहीं आती.
Que 6: पुलिस को हिन्दी में क्या कहते हैं?
पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं।
Que 8 : फेविकोल उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह भरा होता है?
Answer : फेविकोल हवा(air)के संपर्क में आने के बाद ही चिपकना शुरू होता है।
Que 9 : किस देस की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं?
आइसलैंड एक ऐसा देश है जहाँ लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं, करीब तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ नौकरी और वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है।
यह कुछ महत्वपूर्ण सवाल व जवाब जो कैंडिडेट्स और छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होती हैं ।।। जिससे वह अपने इन्टरव्यू को बहुत ही सफलता पूर्वक कर सके।