Bigg Boss 15 का पहला एलिमिनेशन रविवार को हुआ, जिसमें साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हो गए हैं। साहिल को कम वोटों के आधार पर बेघर किया गया है। 2 अक्टूबर को सभी घरवालों के साथ साहिल ने भी घर में एंट्री ली थी लेकिन बीते पूरे हफ्ते घर में उनकी मौजूदगी ज्यादा नजर नहीं आई। जिसके कारण उन्हें घर से बेघर करने का फैसला जनता ने ले लिया और पहले ही रविवार घर से उनकी छुट्टी हो गई।
आपको बता दें कि साहिल श्रॉफ एक मॉडल हैं, जिन्होंने इस बार बिग बॉस 15 में आकर अपनी किस्मत आजमानी चाही थी।
घर में पहुँचे स्पेशल गेस्ट
रविवार को Bigg Boss 15 “Weekend ka vaar” एपिसोड काफी धमाकेदार भी रहा। जिसमें स्पेशल गेस्ट घर के अंदर पहुँचे और उन्होंने घरवालों के साथ खूब मस्ती और धमाल किया। राहुल वैद्य और निया शर्मा रविवार को घर में दाखिल हुए और अपने नए गरबा सॉन्ग पर जमकर घरवालों को नचाया।
बता दें कि निया शर्मा और राहुल वैद्य का दो दिन पहले ही गरबे की रात सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
प्रतीक सेहजपाल की लगी क्लास
इस वीकेंड प्रतीक सेहजपाल की सलमान खान ने जमकर कलास लगाई। प्रतीक का वही गुस्सा देखने को मिल रहा है, जो बिग बॉस ओटीटी में देखने को मिला था। लेकिन इस बार हद तब हो गई जब प्रतीक ने गुस्से में आकर बिग बॉस की प्रॉपर्टी को ही नुकसान पहुँचा दिया। उन्होंने गुस्से में ग्लास तोड़ा लेकिन इसकी सजा सभी घरवालों को मिली, सभी को एलिमिनेट कर दिया गया था। जिसका ऐतराज भी सभी घरवालों ने जताया था। वहीं बीते हफ्ते जय भानुशाली और प्रतीक के बीच भी काफी लड़ाई देखने को मिली थी।