दुनिया अजब गजब है! रहस्यमई!! दूसरी दुनिया के दरवाजे भी ऐसे ही रहस्यमई चिन्ह हैं , जिनके बारे में कई तरह के अनुमान लगाए जाते हैं। कुछ प्रसिद्ध स्थल जिन्हें दूसरी दुनिया के प्रवेश द्वार के तौर पर देखा जाता है 

लोगों का दावा हैकि उन्होंने नर्क के दरवाजे खोज निकाले हैं I

हर इंसान यही सोचता और मानता है कि दूसरी दुनिया भी है। ये दूसरी दुनिया जो शैतानों की मानी जाती है जिसे नर्क कहा जाता हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि दूसरी दुनिया यानी नर्क के दरवाजे इसी दुनिया में खुलते हैं। ऐसे में कई लोगों का दावा है कि उन्होंने नर्क के दरवाजे खोज निकाले हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जिन्हें नर्क के दरवाजे कहा जाता है।

इटली की नैप्पस की गुफा

इटली के नैप्लस में मौजूद इस गुफा का जिक्र 2000 साल पहले लिखी गई एक कविता में मिलता है। 1932 में आर्कियोलॉजिस्ट अमेदो मैउरी ने सबसे पहले इसे नर्क का द्वार घोषित किया था। अभी तक किसी ने इस दरवाजे के अंदर जाने की हिम्मत नहीं की है। हालांकि असलियत कुछ भी हो, लेकिन लोगों की बातें सुनने के बाद कोई भी इस दरवाजे के अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं होती।

तुर्की का प्लूटो गेट

तुर्की का प्लूटो गेटतुर्की के डेनिजली प्रोविंस में मौजूद प्लूटो गेट की हाल ही में पुराने मंदिर की खुदाई करते हुए आर्कियोलॉजिस्ट ने की थी। उसका दावा है कि इस दरवाजे के उस पार मौजूद सुरंग से जहरीली गैस का रिसाव होता है। ग्रीक फिलॉस्फर स्ट्रेबो दावा करते हैं कि जो भी इस गेट को पार करने की कोशिश करेगा उसकी मौत हो जाएगी।

अमरीका के बेलीज की गुफा

सेंट्रल अमरीका के बेलीज की गुफासेंट्रल अमरीका के बेलीज में एक ऐसी गुफा है जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां से दूसरी दुनिया के दरवाजे खुलते हैं। अकतून टुनिसील मुकनाल केव को लेकर लोगों का कहना है कि यहां मौत के देवता रहते हैं। हाल ही में यहां से 18 साल की लड़की का कंकाल मिला था। कहते हैं कि एक हजार साल पहले इस लड़की की बलि चढ़ाई गई थी।

आयरलैंड का संत पेट्रिक चर्च

आयरलैंड में संत पेट्रिक चर्च के नीचे आयरलैंड में बने संत पेट्रिक चर्च के नीचे नर्क होने का दावा किया जाता है। ये चर्च आयरलैंड के छोटे से आइलैंड पर बना है। कहते हैं कि जब संत पेट्रिक इस आइलैंड पर आए थे तो यीशु ने उन्हें इसी जगह पर भेजा था। बाद में इस नर्क के द्वार को बंद करने के लिए यहां चर्च बना दिया गया था।

गेट्स ऑफ गिनीवूडू माइथोलॉजी

द गेट्स ऑफ गिनीवूडू माइथोलॉजी में के बारे में कहा जाता है कि मौत के बाद द गेट्स ऑफ गिनी में आत्माएं शुद्धि करवाने आती हैं। स्केन्यू ऑरलियंस में लोगों का कहना है कि सिटी के फ्रेंच क्वॉर्टर के पास स्थित इस दरवाजे के उस पार सिर्फ आत्माएं ही जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.