हाल ही में पद्म श्री सम्मान से नवाजी गईं एक्ट्रेस कंगना रनौत आजादी को लेकर दिए बयान के कारण मुसीबत में फंस गई हैं। कंगना ने भारत को मिली आजादी को ‘भीख’ बताया था, जिसके कारण एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
कंगना ने हाल ही हुए टाइम्स नाउ समिट में कहा था कि “भारत को 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली।” कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इस बयान में कंगना का इशारा बीजेपी की सरकार की तरफ था। लेकिन इसी बयान के कारण कंगना अब मुसीबत में हैं।
एक्ट्रेस के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है। पार्टी ने कंगना द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा की और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील की।
प्रीति मेनन ने ट्वीट किया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को एक आवेदन जमा किया है, जिसमें कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए धारा 504, 505 और 124 ए के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
Submitted an application to @MumbaiPolice requesting action on Kangana Ranaut for her seditious and inflammatory statements on @TimesNow, under sections 504, 505 and 124A.
Hope to see some action @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra pic.twitter.com/9WxFXJFnEn— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) November 11, 2021
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021

तबलीगी जमात पर विवादित टिप्पणी मामले में केस
