गोविंदा के अंदाज में डांस करक मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव जो “डब्बू अंकल” के नाम से प्रसिद्ध है। उनके साथ एक बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है की, उनके ऑनलाइन पेमेंट एप में कोई प्रॉब्लम के चलते उससे पेमेंट नही हो रहा था, इसी दौरान उनके खाते पैसे कट गया।

 

क्या है पूरा मामला

डब्बू अंकल साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए और हैकर्स ने देखते ही देखते डब्बू अंकल के अकाउंट से 1 लाख 8 हजार रुपए साफ कर दिए। डब्बू अंकल ने बताया कि वह फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग का काम कर रहे थे। उसी बिच उन्हें कुछ परेशानी हुई तो उन्होंने फॉर्मेट में दिए गए नंबर को डायल किया, कुछ नंबर गलत लग गए जिससे फोन सीधा हैकर को लग गया।

 

इसके बाद ठग ने बातों ही बातों में अकाउंट से एक लाख आठ हजार रुपए साफ कर दिए। पूरा मामला पुलिस के सामने आ चुका है। विदिशा के एडिशनल एसपी संजय साहू का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

संजीव श्रीवास्तव यानी ‘डब्बू अंकल’

विदिशा में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव यानि डब्बू अंकल अपने डांस को लेकर मशहूर हैं। उन्होंने एक शादी समारोह में फिल्म स्टार गोविंद का गाने ”मय से मीना से ना साकी से” गाने पर अपनी पत्नी के साथ बिल्कुल गोविंदा की तरह डांस किया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वे रातों-रात मशहूर हो गए थे। गोविंदा ने भी डब्बू अंकल से मुलाकात कर उनके साथ डांस किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.