मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपने एक डांस वीडियो की वजह से काफी चर्चा में हैं। आपको बता दे की हाल ही में राम गोपाल वर्मा का एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमे वह इनाया सुल्ताना नाम की एक अभिनेत्री के साथ बेसुध तरीके से डांस करते दिखाई दिए थे। यह वीडियो सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स राम गोपाल वर्मा को ट्रोल किया और उनकी आलोचना भी की।
अब एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा इनाया सुल्ताना के साथ अपने नए डांस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। यह डांस वीडियो उसी पार्टी हैं जिसमें वह पहले वीडियो में डांस करते दिखाई दे रहे थे। दूसरे डांस वीडियो को इनाया सुल्ताना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। हालांकि उनका यह अकाउंट आधिकारिक नहीं है। इस वीडियो को साझा करते हुए इनाया सुल्ताना ने पुष्टि की है कि वीडियो में उनके डांसिंग पार्टनर राम गोपाल वर्मा है।
इस वीडियो को साझा करते हुए इनाया सुल्ताना ने राम गोपाल वर्मा को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं आधिकारिक तौर पर अपने और राम गोपाल वर्मा के इस वीडियो को साझा करती हूं।’
I officially share this video of mine and @RGVzoomin pic.twitter.com/gr80fFARnK
— Inaya Sultana (@inaya_sultana) August 25, 2021
हालांकि राम गोपाल वर्मा ने इस डांस वीडियो में खुद के होने से इंकार किया था, लेकिन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार लड़की के साथ बेसुध तरीके से डांस करते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें राम गोपाल वर्मा ही थे। इतना ही नहीं इस डांस वीडियो को खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। वीडियो में रेड गाउन में इनाया सुल्ताना राम गोपाल वर्मा के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं।
I once again want to clarify that the guy in this video is not me and the Girl in Red is not @inaya_sultana and I swear this on American President JOE BIDEN pic.twitter.com/K8nNera7Rc
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 22, 2021
वहीं वीडियो के बीच-बीच में राम गोपाल वर्मा इनाया सुल्ताना के साथ बेसुध तरीके से डांस स्टेप करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स वह नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’मैं बालाजी, गणपति, यीशू सहित कई अन्य की कसम खाता हूं, यह मैं नहीं हूं।’
इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने वीडियो पर कटाक्ष करते हुए अपने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस वीडियो में दिख रहा वह शख्स मैं नहीं है। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की कसम खाता हूं।’