भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने उनके बारे में कई मजेदार खुलासे किए हैं. उन्होंने इस पूर्व विकेटकीपर की रोजमर्रा की ज़िन्दगी से जुड़ी कई बातें बताई हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि धोनी वीडियो गेम खेलने के कितने बड़े शौकीन हैं और इतना ही नहीं वह रात को नींद में PUBG (अब BGMI) के बारे में बोलते रहते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविवार को बातचीत में साक्षी ने बताया कि इस तरह की गेम्स से धोनी का हमेशा ऐक्टिव रहने वाला दिमाग़ दूसरी ओर लगा रहता है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह उनके बेडरूम में भी घुस आया है. क्योंकि पूर्व कप्तान ख़ुद हेडफोन लगाकर गेम खेलते रहते हैं और बातें करते रहते हैं.
साक्षी धोनी ने कहा. ‘आपको पता ही है-है कि माही का दिमाग़ हमेशा चलता रहता है. उसे आराम नहीं मिलात. तो जब वह कॉल ऑफ ड्यूटी या पबजी या कोई और गेम खेल रहे होते हैं तो इससे उन्हें अपना ध्यान कहीं और लगाने में मदद मिलती है. जो अच्छी बात है.’
साक्षी ने आगे बताया. ‘मेरा मतलब है कि मैं बहुत ज़्यादा इरिटेट नहीं होती हूँ कि यह मेरे बेडरूम में घुस आया है और आजकल तो PUBG मेरे बेड पर चला आया है. कई बार मुझे लगता है कि वह मुझसे बात कर रहे हैं लेकिन वह हेडफोन लगाकर गेम खेलते हुए लोगों से बात कर रहे होते हैं. आजकल कई बार तो वह सोते हुए PUBG के बारे में बात कर रहे होते हैं.’