जब से इंटरनेट की दुनिया में आमजन ने प्रवेश किया है तब से छोटे-बडे़ का फर्क खत्म होने लगा है। सोशल मीडिया की संसार में स्टार्स से लेकर आम आदमी तक समाया हुआ है। यहां किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बिछड़े हुए दोस्त,भाई, बहन सब एक ना एक दिन मिल ही जाते हैं।

सोशल मीडिया के इस दायरे में कई अजीब सी चीजे भी देखने को मिली है जिसे देखने के बाद विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। बता दें कि फिल्म मेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तस्वीर पोस्ट कर टैग कर दिया था। इस तस्वीर को देखकर करण जौहर हैरान रह गए क्योंकि वो तस्वीर करण जौहर के डुप्लीकेट शख्स की थी। लेकिन यहां करण जौहर के साथ-साथ आपको दिखाएंगे बॉलीवुड के इन 10 स्टार्स के भी हमशक्ल्स..

  1. बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट की इस कड़ी में सबसे पहले बात करेगें बॉलीवुड के नवाब खान यानी सैफ अली खान की। बता दें सैफ के डुप्लीकेट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम करते हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि यह सैफ के छोटे भाई हैं। 

2. बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा की भी हमशक्ल आपको कुदरत पर भरोसा करवाने में पूरी मदद करेगी। बता दें कि प्रिया मुखर्जी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सोनाक्षी के नाम से ही बनाया हुआ है और उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब कोई उनकी तुलना एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से करता है।

3. पुराने जमाने के एक्टर जितेंद्र के हमश्क्ल अमेरिकन एक्टर चार्ली शीन हैं। बता दें कि चार्ली एक्टर जितेंद्र से उम्र में 24 साल छोटे हैं। जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 में हुआ था।  

4. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा को भी सलमान खान ने लॉन्च किया था। वह फिल्म ‘लकी’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। फिलहाल स्नेहा साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं।  

5. बता दें कि स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे रणबीर कपूर। शायद आप भी धोखा खा गये होंगे। जी हां, ये जनाब रणबीर नहीं बल्कि उनके जिरोक्स कॉपी हैं। इस फोटो को देखकर तो कोई भी धोखा खा जाएगा। ऐसा लगता है रणबीर कपूर ही इस शख्स के डुप्लीकेट हैं। 

6. बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के डुप्लीकेट ब्रेडली चार्लीस कूपर हैं जो एक अमेरिकन एक्टर हैं। बता दें कि दोनों ही अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन ऋतिक की फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं।  

7. सलमान खान का ये डुप्लीकेट मैन सलमान के लिए बॉडी डबल का काम करता है। यानी फिल्म में ज्यादातर स्टंट इस शख्स को लेकर ही फिल्माए जाते हैं। 

8. ये करण जोहर का हमसकल हैं

9. आप शायद पहचान भी नहीं पाओगे की ये अजय देवगल हैं या नहीं

10. और ये हैं हमारे महानायक के हमसकल

Leave a Reply

Your email address will not be published.