बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री का छोटा सा छोटा कदम उसके करियर के लिए काफी मायने रखता है। कभी-कभी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म को चयन करने की प्रक्रिया या तो उनके करियर को बरबाद कर देती है या करियर पर चार चांद लगा देती है।
उदाहरण के तौर पर अभिनेता राहुल रॉय को फिल्म डर मूवी में काम करने का मौका मिला था , जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और बाद में यह फिल्म शाहरुख खान को दी गई थी जो कि उस वक्त की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में ऐश्वर्या राय द्वारा ठुकराए गए उन फिल्मों का जिक्र करेंगे जो कि बाद में आगे चलकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
राजा हिंदुस्तानी
फिल्म राजा हिंदुस्तानी को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक माना जाता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि राजा हिंदुस्तानी फिल्म को करिश्मा कपूर से पहले ऐश्वर्या राय कपूर को ऑफर दिया गया था, लेकिन वह उस वक्त अपने पढ़ाई में व्यस्त थी, जिसके कारण वह इस फिल्म को नहीं कर सकी।
कभी खुशी कभी गम
करण जौहर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कभी खुशी कभी गम में भी ऐश्वर्या राय को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया था लेकिन वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी और बाद में यह फिल्म काजोल को ऑफर की गई।
चलते चलते
फिल्म चलते चलते एक ऐसी मूवी है जिसमें ऐश्वर्या राय ने कुछ दिनों तक शूटिंग की थी, आपको बता दें कि फिल्म चलते चलते की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय सलमान खान के साथ डेटिंग कर रही थी और सलमान खान भी उनके साथ सेट पर पहुंच जाया करते थे। जिसके कारण प्रोड्यूसर कंपनी को फिल्म निर्माण करने में काफी परेशानी हो रही थी और बाद में यह फिल्म ऐश्वर्या राय से लेकर रानी मुखर्जी को दे दी गई थी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए भी ऐश्वर्या राय को ऑफर किया गया था, लेकिन ऐश्वर्या राय ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद यह बोल दिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाई नहीं करेगी।
वीर जारा
फिल्म वीर जारा में यश चोपड़ा की सबसे पहली पसंद ऐश्वर्या राय थी लेकिन ऐश्वर्या राय अपने बिजी शेड्यूल कारण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी और इस बेहतरीन फिल्म में प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया।