जब बात होती है पालतू जानवर की तो वह इतने वफादार होते है जितने की अपने भी नहीं होते हैं। और इसलिए ही कहा जाता है की जानवरों से ज्यादा तो इंसान से डर लगता है। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है वह बहुत ही हैरान कर देने वाला है। आपको बता दे की एक कपल को बिल्ली पालना इतना महंगा पड़ गया की पत्नी बिल्ली की शरारत से प्रेग्नेंट हो गई। और यह बात जब पति को पता चली तो उसके होश उड़ गए। आप हैरान हो गए होंगे लेकिन यह सच्ची घटना है। चलो आपको देते है पूरी घटना की जानकारी।
लॉकडाउन में बिल्ली की शरारत ने पत्नी को कर दिया प्रेग्नेंट
दरअसल जो खबर हम आपको बताने वाले है वह दिल्ली की है जहाँ पर एक कपल को बिल्ली पालना बहुत महंगा पड़ गया। यह तो जानते है की पालतू जानवर बड़े ही शरारती है लेकिन यह शरारत आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। हुआ यूँ की बिल्ली ने घर में रखे कंडोम को नोच दिया जिससे उसमे छेद हो गया और जब वह कपल ने उपयोग में लिया तो पत्नी प्रेग्नेंट हो गई। आपको बता दे की कपल एक बच्चे के माँ बाप है और कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते उन्होने फैसला लिया था की वह अब दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगे। उस व्यक्ति ने बताया की उसकी पत्नी प्रीक्लेम्पसिया के कारण तनावपूर्ण गर्भावस्था से उबर रही थी।
यह भी एक वजह थी पत्नी के गर्भवती होने की
शख्स ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी पत्नी पिल्स खाने के कारण बीमार हो जाती हैं जिससे बचने के लिए और बर्थ कंट्रोल करने के लिए हमने निरोध का उपयोग किया। लेकिन हम उस समय हैरान हो गए जब हमे पता चला की निरोध उपयोग करने के बाद भी मेरी पत्नी गर्भवती हो गई। शख्स ने बताया की हमने सोचा की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है तो बाद में पता चला की हमारी पालतू बिल्ली जो की दिन भर दराज वगेरा खोलती रहती है और उसने ही उसे ख़राब किया है।
आगे शख्स ने बताया की बिल्ली दराज से सामान वगेरा गिराती रहती है और उसने क्यू-टिप्स को भी फैला दिया था जिसमे से ख़राब क्यू-टिप्स को हमने फेक दिया था लेकिन जो पैकेट पैक थे उन्हें वापस रख दिया और उसी में जो निरोध रखा था वह हमने उपयोग में लें लिया और कुछ हफ्तों बाद पता चला की पत्नी गर्भवती है।