एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात के ट्रेलर को देख कर फैंस काफी इंप्रेस हैं। इस शो में एक्ट्रेस महिमा गुप्ता मेन लीड में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए खुद लिख बताया था कि वह शो में लीड रोल के तौर पर काम करती दिखेंगी। एक्ट्रेस महिमा को इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करना बहुत अच्छा लगता है।

सोशल मीडिया पर उन्हें 31.9k फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अपने पोस्ट में काफी बोल्ड पिक्चर्स शेयर करती भी नजर आती हैं। पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ साथ महिमा गुप्ता एक फैशन इंफ्युएंसर और डांसर भी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का यूट्यूब चैनल भी है। महिमा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करने के दौरान दिलचस्प कैप्शन भी शेयर करती हैं। आइए देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें और गजब के कैप्शन्स:-

महिमा ने एक पोस्ट में बताया कि उनके बॉयफ्रेंड को लगता है कि उनकी आइलैशैेज असली हैं, वह आगे कहती हैं-मैं मानती हूं हम सबके कुछ सीक्रेट्स होते हैं. है ना?

महिमा अपने एक कैप्शन में लिखती हैं- मेरी पर्सनालिटी और मेरे एटीट्यूड को मिक्स करने की भूल मत करना, क्योंकि मेरी पर्सनालिटी मैं हूं और मेरा एटीट्यूड आप पर डिपेंड करता है।
महिमा अपने एक पोस्ट में कहती हैं- लड़कियों के पास दो चीजें होना बहुत जरूरी है एक स्माइल और दूसरा कोई खास शख्स जो उसे इंस्पायर करे।

महिमा अपने एक पोस्ट में कहती हैं- मैं 99% एंजल हूं लेकिन 1%….

एक्ट्रेस फिट्नेस फ्रीक हैं, उन्हें फिट रहना पसंद है इसलिए आए दिन वह अपनी जिम पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

एक पोस्ट में वह लिखती हैं- चाहे मुझे प्यार करो या हेट मैं फिर भी शाइन करूंगी ही।

गंदी बात वेब सीरीज 21 जनवरी से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की जाएगी।

इस सीरीज का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब तक इस ट्रेलर को 2,261,256 बार देखा जा चुका है।