बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हुई है. जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मनोरंजन की दुनिया से की है. ऐसी अभिनेत्रियों में एक गीता कपूर है .जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वे 48 साल की हो चुकी है. लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
कोरियोग्राफर गीता कपूर ने अपनी मेहनत और अपने होनर से बॉलीवुड इंडस्ट्री की मनोरंजन की दुनिया में काफी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांस से शुरू की थी और आज एक कोरियोग्राफर गीता कपूर के नाम से जानी जाती है. आजकल गीता कपूर डांस रियलिटी शो में जज के रूप में काम कर रही है.
गीता कपूर का जन्म 5 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में उन्हें ‘गीता मां’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर खुद को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्थापित किया है.15 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरुआत फराह खान की असिस्टेंट के रूप में किया था. इस दौरान उन्होंने काफी बड़ी पहचान भी बना ली
गीता कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में दम तारा, तुझे याद ना मेरी आई और गोरी गोरी जैसे कई गानों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया. इसके बाद उनकी मेहनत और लगन रंग लाई। इसकी बदौलत वो उस मुकाम पर पहुंची, जहां पहुंचने का सपना कई डांसर देखते हैं।इसके बाद उन्होंने कई हिट गानें कोरियोग्राफ किए
जाने गीता कपूर की लाइफ स्टाइल के बारे में
गीता कपूर की लाइफस्टाइल की बात करें तो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. की तो बतौर अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में करने वाली मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज करोड़ों की मालकिन है. उनके पास मुंबई में एक आलीशान बंगला और कहीं लग्जरी गाड़ियां हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नेट वर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर के करीब है उन्हें ये पैसा कोरियोग्राफी और रियालिटी टीवी शो में जज बनने के लिए मिलता है. इसके अलावा वे एक सीरियल के लिए लगभग 15 लाख रुपए वसूल करती है अपने जबरदस्त काम के चलते उन्होंने लाखों फैंस के दिल में अपने लिए जगह बनाई है.