Middle AFRICA कांगो शहर में एक पहाड़ का पता चला है इस पहाड़ी में 60 से 80 % या फिसदी सोना होने का दावा किया गया है. कहा जाता है कि सोना एक कीमती धातु होता हैं अभी कुछ दिनों पहले ही सोने और चांदी के दाम बढ़े थे. और इनके बढ़ते हुए दाम के कारण ही लोगों के बीच इसका एक अहम महत्व है ।।

वैसे भी सोने और चांदी की कीमत बहुत होती हैं उसकी वैल्यू बहुत होती हैं हमारे देश सोने को बहुत पवित्र धातू मानते हैं |

अभी हाल ही में Africa के kango शहर में एक पहाड़ मिला है जिसमें 60 से 80 % सोना पाया गया है और यह खबर मिलते ही वहां के लोकल लोगों को पता चलने पर वह वहां सोना लूटना स्टार्ट कर दिया क्योंकि सोने की वैल्यू बहुत होती इसलिए वहां का यह विडियो सोशल मिडिया में बहुत वायरल रहा।

इस विडियो की शेयरिंग भी बहुत से वेबसाइट में की गई। इस देश के कुछ ग्रामीणों के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य का दस्तावेज है, क्योंकि सोने से भरा एक पूरा पहाड़ जो खोजा गया था. वे सोने के भंडार के अंदर की मिट्टी खोदते हैं और गंदगी को धोते और सोना निकालने के लिए उन्हें अपने घरों में ले जाते हैं। यह विडियो शोशल मिडिया ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर Ahmad Algohbary ने शेयर किया. शेयर करते हुए लिखा

हम आपको बता दे की काँगो देश प्राकृतिक संसाधनों से भरपुर हैं। वह बहुत सारे खनिज मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.