शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते कई दिनों से हवालात की हवा खा रहे थे लेकिन 28 दिनों के बाद आर्यन खान अब अपने घर जा चुके हैं। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने आर्यन खान के साथ ही साथ कुल 10 लोगों को रेव पार्टी करते हुए धरा था। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक समय-समय पर बयान देते रहे हैं। हाल ही में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने समीर वानखेडे को लेकर एक बहुत ही अहम निर्णय लिया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
नवाब मलिक जल्दी खा सकते हैं हवालात की हवा
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने नवाब मलिक पर मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। आपको बता दें कि नवाब मलिक NCP पार्टी के नेता है। नवाब मलिक समय-समय पर समीर वानखेड़े को लेकर अलग-अलग दस्तावेज जारी करते रहे हैं। नवाब मलिक कई बार अपने बयानों में कह चुके हैं कि शिप मामले में इन लोगों को सिर्फ इसलिए घर जाने दिया गया था। क्योंकि वह तीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से जुड़े हुए थे। इस बयान के बाद ही मोहित नाम के भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि का मामला दर्ज करवाया था।
समीर वानखेड़े को लेकर हो रही है जांच
आपको बता दें कि कुछ लोग समीर वानखेडे को लेकर अलग-अलग बयान देते रहे हैं। NCB के एक गवाह ने समीर वानखेड़े को लेकर बात करते हुए कहा था कि समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए मिलने वाले थे। अगर समीर वानखेडे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बिना मामला दर्ज किए अपने घर जाना देते तो एनसीपी के अधिकारियों को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी 24 करोड़ देने वाली थी। इसके बाद ही समीर वानखेड़े को लेकर जांच हो रही है।
समीर वानखेड़े को मिली जेड प्लस सुरक्षा
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने समीर वानखेड़े की सुरक्षा को लेकर एक बहुत ही अहम निर्णय लिया है। आपको बता दें कि समीर वानखेडे और उनके परिवार को कोई ना कोई लगातार कॉल करके यह कहता रहता है कि समीर वानखेड़े अब आगे नहीं बढ़ सकता। इसे देखते हुए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने समीर वानखेडे को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। अब समीर वानखेडे जेड प्लस सुरक्षा के बीच रहेंगे। इस बात की जानकारी ट्विटर यूजर मीना दास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर दी है।
Z+ Security approved for Sameer Wankhede by Amit Shah!
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) October 26, 2021