कहते हैं किसी की गरीबी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए. वक्त ने अपनी मुट्ठी में क्या बंद के रखा है आप पहले से बता नहीं सकते. कौन जाने किस पल किस्मत पल्ट जाए और पैसे पैसे को तरस रहा गरीब भी करोड़पति बन जाए. जैसे कि ये भेड़ चराने वाला एक चरवाहा रातों रात करोड़पति बन गया. जी हां किस्मत ने यूके के एक चरवाहे को रातों रात करोड़पति बना दिया. हालांकि उनकी दरियादिली की वजह से उसके हाथ पहले की तरह खाली ही रह गए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या था.

भेड़ चराते-चराते करोड़पति बन बैठा
आपकी जानकारी के लिए बता दे इसी साल फरवरी के महीने में यूके के कॉट्सवोल्ड्स के ग्रामीण इलाके में एक चरवाहे की अचानक से किस्मत पलट गई. दरअसल, भेड़ चराने वाले इस शख्स को एक दिन अचानक से उल्कापिंड के दो छोटे टुकड़े मिल गए. जिसकी कीमत करोड़ रुपए है। लेकिन इस शख्स की दरयादिली ने उसके हाथ करोड़ों रुपये नहीं लगने दिए.
उसने ये बेशकीमती टुकड़े म्यूजियम में दान के रूप में दे दिया .बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह टुकड़ा 4 बिलियन साल पुराने है .
दिखने में था आम पत्थर का टुकड़ा
पत्थर के इन टुकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई नॉर्मल पत्थर था. लेकिन असल में ये बेहद बेशकीमती था. पत्थर के ये टुकड़े बीते 4 बिलयन सालों स्पेस में तैर रहे थे. लेकिन इस साल फरवरी के महीने में ये पृथ्वी पर गिर गया था. इन्हें भेड़ चराने वाले एक मैदान से पाया गया. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई थी लेकिन चरवाहे ने इसे डोनेट कर दिया.

बेहद ख़ास है ये पत्थर
इस स्पेस रॉक का नाम ‘Winchcombe meteorite’ रखा गया है. ये काफी रेयर उल्कापिंड है. इसे कार्बनेशियस कोंड्राईट का एक प्रकार कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 30 सालों में यूके में मिला ये पहला पत्थर है. आसमान से नारंगी और हरे रंग के आग के गोले की तरह गिरता ये उल्कापिंड सिक्युरिटी कैमरे में कैद हुआ था. इससे पहले ये पत्थर काफी भी जमीन पर नहीं पाया गया था.

गड़गड़ाहट के साथ गिरा था पत्थर
बताया जा रहा है कि ये पत्थर इस साल फरवरी में यूके के इस गांव में गिरा था. चरवाहे को इसके गिरने की तेज आवाज आई थी. जब वो मैदान पहुंचा वहां उसे 103 केजी का पत्थर मिला था. जिस चरवाहे के मैदान में पत्थर गिरा था, उसकी पहचान 57 साल के विक्टोरिया बांड के रूप में हुई. उसने बताया कि पत्थर गिरने के बाद करीब पांच से सात वैज्ञानिक उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने चरवाहे को पत्थर के बदले एक करोड़ रुपए देने की पेशकश की लेकिन जब चरवाहे को पता चला कि ये उल्कापिंड स्पेस की अहम जानकारी दे सकता है, तब उसने इसे डोनेट कर दिया.