सलमान खान अपनी बहन अर्पिता को कितना मानते ये बात शायद बताने की जरूरत नहीं है। भले ही अर्पिता गोद ली हुई बच्ची है लेकिन सलमान खान उन्हे रानी की तरह रखते है। सलमान खान से अर्पिता की शादी में करोड़ रुपए खर्च किए थे।

ये बात किसी से छिपी नहीं है की सलमान खान के पिता सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया था। और अब सलमान खान अर्पिता को अपनी बहन अलवीरा खान से भी ज्यादा मानते हैं। यहां तक की सलमान खान भले ही किसी भी फिल्म को शूटिंग में कितने भी बिजी हो लेकिन अर्पिता से रखी बंधवाने जरूर आते है।

ऐसा कहा जाता है की एक बार सलमान खान के पिता सलीम खान रास्ते से गुजर रहे थे और मुंबई के फुटपाथ पे अर्पिता के मां ने दम तोड दिया और बच्ची अकेले पड़ी रोते जा रही थी। सलीम खान से ये देखा नही गया और उन्होंने अर्पिता को गोद उठा लिया और घर ले आए।

अर्पिता ने लंदन से फैशन और इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया है और अब वो भारत में इस बिजनेस को बढ़ाना चाहती है। और अर्पिता की शादी से तो हम सब वाकिफ है। अर्पिता की शादी में उनके तीनों भाइयों और पूरे परिवार ने दिल खोल कर खर्च किया था।

अर्पिता सिर्फ अपने परिवार की ही लाडली नही है बल्कि पूरे बॉलीवुड की है। अर्पिता की शादी में ही सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई खत्म हुई थीं। अर्पिता की शादी में सलमान खान से नफरत करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी तोहे भेजे थे।

अर्पिता को उनके अच्छे व्यवहार की वजह से पूरा बॉलीवुड उनसे प्यार करता है। फिलहाल अर्पिता का एक 4 साल का बेटा है जिसका नाम आहिल है। और एक बेटी है जिसका नाम आयत है। सलमान खान की बहन अर्पिता फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.