देश में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से आईएएस और यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन होती हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं.

लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं। इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कई रोचक होते हैं। जिनको सुनकर आपका दिमाग घूम सकता हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नो के जवाब बताते है जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा.

IAS में पूछे गए सवाल हिंदी में

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
जवाब : महिला ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में धुटने हैं।

2 thought on “IAS Interview Question : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?”
  1. Sir i have purchase a t shirt on line from your firm. It is nolong White color with denim collor. The collor of t shirt damage fully in first wash . I want to change it . please arrange to change it .

    1. Sir I have purchase a new nolong White color with denim collor T Shirt .but coller of t shirt damaged fully after first wash . I want to change it . please arrange to change it

Leave a Reply

Your email address will not be published.