बचपन से ही हर किसी का सपना होता है की वह आईएएस बने लेकिन हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। कोई परिवारी कारणों की वजह से तो कोई ज्यादा मेहनत कर पढाई न कर पाने की वजह से।
क्योकि इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। जिसके लिए बहुत मेहनत करना होती हैं। जिसका इंटरव्यू पास करना बहुत ही कठिन होता हैं। और यही कारण है की इसे सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। चलिए आइये इसके इंटरव्यू के कुछ प्रश्न आपको दिखाते हैं।
सवाल : एक घड़ी लगातार तेज होटी जा रही है, रविवार सुबह को 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह को 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी, तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?
जवाब : घड़ी ने सही समय 11:30 बजे दिखाया होगा।
सवाल : अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का सम्बन्ध किसी दूसरे शख्स के साथ है तो आप ऐसे में क्या करोगे?
जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए कैंडिडेट ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की खूब कोशिश करूंगा।
सवाल : कौन से देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है?
जवाब : सऊदी अरब, ओमान, क़तर
सवाल : वह कौन सी चीज़ है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है?
जवाब : लालच, अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाता है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब : “प्यास” पानी पीते ही मर जाती है।
सवाल : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड से जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका क्यों?
जवाब : क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।
सवाल : अगर किसी व्यक्ति ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?
जवाब : अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ती रहती है। अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ने की पूरी संभावना रहती है।
सवाल : शरीर में ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है?
जवाब : “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर