तस्वीरे हमारे जीवन में बहुत ही अलग महत्व रखती हैं .कभी यह यादों के रूप में होती हैं और कभी एक साथ सज्जा व शो पीस वाली कई लोग अपने घरों में अपनी फैमिली पिक्चर भी लगाते हैं जिससे वह क्षण उन्हें स्मरण में रहे ।
जीवन में हर कोई व्यक्ति अपने घर को सुंदर बनाकर रखना चाहता है, इसलिए लोग अपने घर की साज-सज्जा करने के लिए घर में शो-पीस और तस्वीरे आदि लगाते हैं। रंगो और चित्रों का कारण व्यक्ति के ऊपर बहुत प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार घर पर या फिर किसी कार्यक्षेत्र में लगाई जाने वाली तस्वीरे आपके घर में ऊर्जा के संचार में भी सहायक होती हैं।
घर में लगाई जाने वाली तस्वीरे आपके ऊपर नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। आप अपने घर में कुछ ऐसी तस्वीरे लगा सकते हैं जिनसे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मान्यता है कि इन तस्वीरों को लगाने से भाग्योदय भी होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
आर्थिक संपन्नता के लिए लगाएं माता लक्ष्मी की तस्वीर
आर्थिक संपन्नता के लिए लोगों को अपने मंदिर या पूजा स्थल पर कमल पर विराजमान बैठी हुई मुद्रा में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में कुबेर या मां लक्ष्मी की तस्वीरे लगानी चाहिए जिसमें मां लक्ष्मी बैठी हुई हो और उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो। मान्यता है कि इससे घर में पैसों की तंगी नहीं होती है।

भाग्योदय के लिए लगाएं ये तस्वीर
घर के मुख्य द्वार और ड्राइंग रूम में फूलों की तस्वीरें लगानी चाहिए। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में उगते सूर्य की तस्वीर लगानी चाहिए। मान्यता है कि इससे घर की कलह दूर होती है और कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होती है।

संतान प्राप्ति के लिए लगाएं यह तस्वीर
संतान सुख किसी के लिए भी सभी सुखों से बढ़कर होता है। संतान प्राप्ति की कामना करने वाले दंपतियों के अपने घर में कमल की तस्वीर लगानी चाहिए। इसके अलावा गाय की तस्वीर उसके बछड़े का साथ लगानी चाहिए। घर के मंदिर में कृष्ण जी की बालस्वरूप की तस्वीर लगानी चाहिए।

अपने जीवन से परेशानियां दूर करने के लिए लगाएं ये तस्वीर
घर में भगवान कृष्ण की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वे आशीर्वाद दे रहे हो। इसके साथ ही मंदिर में भगवान शिव की प्रसन्नचित्त, आशीर्वाद मुद्रा में तस्वीर लगानी चाहिए। इससे आपके घर की कलह दूर होती है और जीवन की परेशानियां दूर होने में मदद मिलती हैं।।।

इन बातों का रखें खास ध्यान
घर में हद से ज्यादा तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इसके साथ ही तस्वीरों को नियमित अंतराल पर साफ करते रहना चाहिए। घर में कांटे, झाड़ी आक्रामक पशुओ, और हिंसात्मक तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इससे नकारात्मकता और नकारात्मक सोच की उत्पत्ति होती हैं।।इस कारण इस प्रकार की नहीं लगानी चाहिए , इस प्रकार की तस्वीरें नकारात्मक मानसिकता पैदा करती हैं।।।
तो इस लेख के माध्यम से हमें नये तरह की वास्तु का ज्ञान हुआ की किस प्रकार के तस्वीरो की साज सज्जा करनी चाहिए अपने घरों में