बॉलीवुड एक्टर्स को तो हर कोई जानता है. परंतु कुछ ऐसे बाल आर्टिस्ट्री भी फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं जिन्होंने अपना नाम काफी कम आ रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही नन्हे बाल आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं जो अब 25 साल का हो चुका है.
आप में से कई लोगों ने आमिर खान की फिल्म तारे जमी पर तो देख ली होगी. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे के रूप में एक बाल आर्टिस्ट ने रोल निभाया था. उस वक्त वह बच्चा मात्र 10 साल का था. जो आज 25 साल का हो गया है 25 साल में दर्शील इतना बदल गए हैं कि लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं.
फिल्म तारे जमीं पर चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाला बच्चा और कोई नहीं बल्कि दर्शील सफारी हैं, जिन्होंने फिल्म में ईशान अवस्थी का रोल प्ले किया था. उस वक्त यह बहुत ही फेमस हो गया था. उसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में रोल करने का मौका मिला लेकिन कोई खास पहचान नहीं बना पाए.
दर्शील सफारी का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था.दर्शील सफारी ने जब 2007 में आई फिल्म तारे जमी पर में काम किया था तब उनकी उम्र 10 साल थी। हालांकि, उन्हें फिल्म में जो किरदार निभाना था वो उनके लिए आसान नहीं था। हालांकि, इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत करनी पड़ी थी. कई चीजें सीखना पड़ी थी.
आपको बता दें कि दर्शील सफारी को 10 साल की उम्र में ही फिल्म जमीन तारे पर बेस्ट रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. फिलहाल उनके फैन्स उनके फिल्म में लीड रोल प्ले करने का इंतजार कर रहे हैं. दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी नई फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. 15 साल में दर्शील इतना बदल गए हैं कि लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं.
दर्शील सफारी को झलक दिखला जा, लगे रहो चाचू और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में देखा जा चुका है. इस टीवी शो में उन्होंने शरण का रोल प्ले किया था. दर्शील ने ‘बम बम बोले’, ‘जोककोमोन’ और ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ सीजन 5 सहित कई रियलिटी शोज में एक प्रतियोगी के रूप में टेलीविजन पर अपना हाथ आजमाया है. इसके साथ ही वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.
अभी हाल ही में 9 मार्च को दर्शील सफारी ने अपना 25 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन 15 सालों में दर्शील सफारी का लुक बिल्कुल बदल गया है. कई बार दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. इन तस्वीरों को देख दर्शील को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है कि यही ‘तारे जमीन पर’ के नन्हें ईशान अवस्थी हैं.