
जलवायु परिवर्तन के बीच जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के बीच नेशनल इलेक्ट्रिसिटी पॉलिसी (NEP) 2021 के तहत भारत कोयला ईंधन आधारित नए पावर प्लांट्स बना सकता है | समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुशार इस बात का जिक्र किया गया हैं|

NEP के अनुसार भारत को आने वाले समय कोयला आधारित पॉवर प्लांट की जरुरत पड़ेगी और ये कुछ हद तक एक सस्ता विकल्प भी है |

NEP की एक रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में कोयला आधारित इसे प्लांट बनाये जायेंगे जो की प्रकृति की कम से कम नुकसान करेंगे |

सरकारी उर्जा निर्माण कंपनी NTPC ने कुछ दिनों पहले कहा था की कोयले आधारित प्लांट उतने लाभदायक नही हैं जितने की होने चाहिए |

रॉयटर्स एजेंसी ने कहा है जो भी ड्राफ्ट मिला हैं उसमे उच्च स्तरीय बैठक के बाद निर्णय लिए जायेंगे और फिर उसको केबिनेट में ले जाया जायेगा |

ड्राफ्ट में ये भी कहा गया हैं की देश को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज से बिजली उत्पादन पर जोर देना होगा | ताकि आने वाले समय में देश को प्रयाप्त मात्रा में बिजली मिल सके |

भारत की ये लगातार कोशिश रही हैं की कार्बन का उत्सर्जन कम कम से कम हो और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे |