जो छात्र अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात आइएएस की तैयारी कर रहा होता हैं तो ,यह लेख उसके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा जिससे उसे तैयारी में और भी नये तर्क मिल जाएंगे जो उसकी परीक्षा में उपयोगी होंगे व उसे सफल होने के लिए प्रेरित करेंगे

आइए जानें इस लेख में उनसे ही जुड़े कुछ सवाल जवाब जिससे किसी भी कैंडिडेट्स की मददगार साबित हो सकती हैं।

आपने देखा ही होगा। और हर किसी को देखना चाहिए । और आइएएस अफसर बनना हर किसी का सपना होता है की वह बड़ा हो कर आईएएस ऑफिसर बने।और अपने माँ बाप का नाम रोशन करे। लेकिन जब उसे पता ही नहीं होता है, की उसे आईएएस के सपने को पूरा करने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी। लेकिन जब वह अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लगता है।तब उसे पता चलता है की यह कितना कठिन हैं। क्योकि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं।

इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन चाहिए होती हैं। इस परीक्षा का लिखित भाग तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो हर कोई सहम जाता है। क्योकि इस परीक्षा का इंटरव्यू बहुत कठिन होता है। वो इसलिए क्योकि इसमें वो सारे सवाल पूछे जाते है जो आपने सोचे भी न हो। लेकिन आप उनका जवाब दिमाग से दे सकते हैं। और यही कारण होता है की इस इंटरव्यू को निकालने के लिए आपको अपना दिमाग और मन शांत रखना होता है। तो चलिए आपको बताते है कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।

IAS Interview Question In Hindi

सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा और कंगारू।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो मात्र बोलने पर ही टूट जाती है ?
जवाब : इस सवाल का जवाब देने में लोगों के पशीना छूट जाते हैं. इसका सही जवाब है, “खामोशी”

सवाल : ऐसा कौन सा शब्द है जिसमे फल, फूल और मिठाई तीनो शब्द आते है?
जवाब : गुलाब जामुन

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब : क्योंकि वह रात में सोता है।

सवाल : इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब : क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।

सवाल : एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

सवाल : एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे. मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
जवाब : शेर वाले कमरे में क्योंकि जो शेर तीन साल से भूखे होंगे, वे जीवित नहीं रहेंगे।

सवाल : केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब : 22+2/2

सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब : बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है।

सवाल : एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
जवाब : उत्तर इसके सवाल में ही है !

सवाल : आप कभी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब : हम नाश्ते में डिनर नहीं खा सकते।

सवाल : क्या होगा अगर आप सुबह उठें और पाएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब : मैं बहुत खुश हो जाऊंगी और अपने पति के साथ इस बात का जश्न मनाऊंगी।

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जिसके पांच आँखे होते हैं?
जवाब : मधुमक्खी

यह थी इन्टरव्यू से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब जो इस लेख के अंश में मैंने प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.