शायद किसी ने सच ही कहा है कि प्रतिभावान बनने के लिए उम्र कभी भी आपके लिए बाधा नहीं बन सकती।आप जब चाहे तब मेहनत करके बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं, अगर आपमें हौसला हो तो आप दुनिया की सारी मुश्किलों को आसानी से पार कर जाएंगे।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबेर रहमानी का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर 18 साल की उम्र में वह मकाम हासिल कर लिया है , जिसको बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां 25 से 30 साल की उम्र तक ही पा पाती हैं।
जुबेर रहमानी ने अपना करियर तू आशिकी नाम के टीवी सीरियल से शुरू किया था, जहां से इनको अभिनय को दुनिया में बढ़िया पहचान मिली थी। इसके अलावा जुबेर रहमानी मशहूर टिक टॉक स्टार भी रह चुकी हैं और उनके सभी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट साबित हुए।
जुबैर रहमानी के साथ के साथ उनके भाई भी चंद्रशेखर आजाद टीवी सीरियल में चंद्र शेखर आजाद के बचपन के रोल को निभा चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जुबैर इतना बड़ा स्टारडम हासिल करने के बाद भी सादा जीवन व्यतीत करना पसंद करती हैं, जिसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि उन्हें फैजल शेख नामक इंसान से प्यार है जोकि एक साधारण से टिक टॉक स्टार हैं।
आपको बता दें कि यह दोनों लोग एक दूसरे से बखूबी प्यार करते हैं और एक दूसरे के मुश्किल वक्त में हमेशा साथ रहते हैं, जुबैर रहमानी के पास 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है और उनके माता-पिता भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।