किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी। ये कहावत आज सार्थक भी हो रही है। दरअसल, दो दिन पहले फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया था। जिस पर रिलायंस जियो ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि, ‘ये इंटरनेट की समस्‍या नहीं है, अपनी चैट्स रीफ्रेश करना बंद कीजिए।’

वहीं आज यूजर्स देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मजाक उड़ाते हुए जियो के उसी ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं कि ‘अब आपकी बारी है।’

Reliance Jio के यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जियो नेटवर्क के डाउन होने के कारण यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट यूज करने में समस्या आ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन (Network Down) होने की शिकायत की। साथ ही कई यूजर्स इसकी वजह से नाराजगी भी व्य​क्त कर रहे हैं, क्योंकि  Jio का नेटवर्क नहीं आने के कारण न तो वह कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग हो रहा है।

जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत सबसे पहले आज सुबह 9:30 के आसपास दर्ज की गई। इसके बाद जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। सूत्रों के मुताबिक जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। कंपनी की टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.