बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री देश दुनिया से जुड़े हर मुद्दे को लेकर अपनी बात रखती हैं. जिसे लेकर कभी वो ट्रोल होती हैं या तो उनकी तारीफ की जाती है. अब हाल ही में कंगना रनोट ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसा है. बॉलीवुड की पंगा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी बात पर विवादों से घिरी रहती है. इसी के साथ उनकी बेबाकी उनको किसी ना किसी पंगे में फंसाए रखती है. अब इस बार फिर से कंगना ने प्रियंका चोपड़ा को अपना निशाना बनाया है. इतना ही नहीं कंगना ने सरेआम प्रियंका को सेक्युलर पपी कह डाला है.

इंटरनेशनल एड फिल्म पर फूटा कंगना का गुस्सा
पंगा क्वीन कंगना रनौत फिर से अपने बेबाक बयान दिया है. कंगना ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी लोग हक्का बक्का रह गए हैं. जिन लोगों को प्रियंका बहुत पसंद हैं उनके गले से कंगना की बातें उतर नहीं रही हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटरनेशनल मीडिया कंपनी का हायरिंग एड देखा, जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा को उन्होंने सेक्युलर पपी तक कह दिया है. यहां देखिये प्रियंका के लिए कंगना ने क्या दिया बयान…
क्यों निकला प्रियंका पर गुस्सा
बता दें कि एक विदेशी मीडिया कंपनी ने भारत में अपने करेस्पॉन्डेंट नियुक्त करने के लिए की जॉब देने की शुरुआत की है. इसी के लिए मीडिया हाउस ने जो एबिलिटीज़ में ये लिखा है कि पत्रकार भारतीय सरकार की आलोचना करने से पीछे ना हटे. ये पढ़ते ही कंगना रनौत को काफी गुस्सा आ गया. उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा को आड़े हाथ लिया. प्रियंका के लिए कंगना ने कहा कि वो विदेश में काम लेने के लिए सेक्यूलर होने का ड्रामा करने लगी हैं.

पोस्ट में कंगना ने कही ये बात
एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘यह केवल पत्रकारिता तक सीमित नहीं है. प्रियंका चोपड़ा एक समय देशभक्त होती थीं और अब वो सेक्युलर पपी बन गई हैं. मोदी की फैन से वो जिस तरह से उनकी क्रिटीक में तब्दील हुई हैं, वो साफ-साफ उनकी नफरत दर्शाती है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंस से एक स्टोरी साझा की है जिसमें उन्होंने प्रियंका के बदले हुए राजनीतिक रुख के बारे में बात की है. इसके अलावा भी कंगना ने काफी कुछ लिखा है और प्रियंका पर निशाना साधा है। कंगना ने यह तक लिख दिया है कि रोटी के लिए दुनिया नाचती है, अपने देश में तो आजादी है तो जिसको जो करना है करो.

बता दें, इससे पहले भी एक बार कंगना ने प्रियंका पर निशाना साधा था. कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को किसान बिल समझाने की कोशिश की थी। तब उन्होंने कहा था, ‘प्रिय दिलजीत दोसांझ प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फार्मर्ज बिल है क्या.इसके अलावा कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर यह भी कहा था कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोग किस तरह की नीति कर रहे हैं. अगर मैं देश के हित में बात करती हूं तो मुझे कहते हैं कि मैं राजनीति कर रही हूं. इनसे भी तो पूछे यह कौन सी नीति कर रहे हैं.