बॉलीवुड कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में शानदार सामंजस्य बनाए रखने के लिए काफी जाना जाता है . मशहूर एक्टर समय समय पर अपने बच्चों की खूबसरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने डॉटर्स डे के खास मौके पर अपनी प्यारी बेटी अनायरा की क्यूट फोटो को शेयर किया था. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुई हैं. कपिल द्वारा और भी कई सारी फोटो शेयर की गई हैं जिसमें वह अपनी बेटी अनायरा की क्यूटनेस को देख सकते है.
वैसे कपिल शर्मा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से ज्यादातर दूर ही रखते हैं. पर वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए हर खास मौकों पर अपनी फैमिली फोटोज को शेयर करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनके द्वारा डॉटर्स डे के अवसर पर किया गया था.
कपिल द्वारा अनायरा की तीन तस्वीरें शेयर कीं गई थी. एक फोटो में अनायरा को येलो आउटफिट में देखा जा सकता हैं और वह फोटो में बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं. येलो गागरा-चोली में अनायरा का स्वीट लुक देख कर कोई चकित रह गया था.
दूसरी फोटो में उनको पिंक लुक में देखा जा सकता हैं और वह स्वीमिंग पूल के किनारे पोज दे रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में अनायरा को हरे-भरे ग्राउंड में बैठा देखा जा सकता हैं और वह बहुत ही खुशमिजाज भी लग रही हैं.
कपिल द्वारा जैसे ही यह फोटोज शेयर की गई तुरंत उन पर प्यार भरे कमेंट्स की बौछार होने लगी.,करणवीर बोहरा, भारती सिंह समेत कई सेलेब्स ने इसपर अपने कमेंट किए और अनायरा की खूब तारीफ की थी.
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ द्वारा साल 2019 में अनायरा को जन्म दिया गया था और साल 2021 में उनको दूसरी बार मां बनने का मौका मिला था. उन्होंने अभी एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम कपल द्वारा त्रिशान रखा गया है.
वर्क फ्रंट की बात की जाय तो कपिल शर्मा ने फिर से अपने पॉपुलर द कपिल शर्मा शो से वापसी की है. शो में अब तक अजय देवगन, शत्रुघ्न सिन्हा,अक्षय कुमार, धर्मेंद्र और गोविंदा समेत कई दिग्गज सितारे दिखाई दे चुके है।