90 के दशक में सिनेमा जगत पर राज करने वाली करिश्‍मा कपूर को कौन नहीं जानता है. उस समय करिश्मा कपूर के साथ काम करने के लिए बड़े बेताब रहते थे. करिश्मा ने अपने दौर की कई हिट फिल्म्स जैसे  कुली नंबर 1, दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी, राजा बाबू,  हम साथ-साथ हैं, हीरो नंबर 1 आदि में काम किया है. बहरहाल, फिल्मों की ही तरह करिश्मा की निजी लाइफ भी खासी सुर्ख़ियों में रही थी.

दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन से हुई थी करिश्मा की शादी

दोस्तों आपको बता दे पहले करिश्मा कपूर अमिताभ बच्चन की बहू बनने वाली थी. लेकिन ऐन मौके पर रिश्ता टूट गया. उसके बाद करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली के एक जाने माने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ हो गई थी. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने 2 बच्चों को जन्म दिया शादी के 11 साल बाद आपसी आरोपों के कारण उनका रिश्ता टूट गया और सन 2016 में उनका तलाक भी मंजूर हो चुका था.

दोनों ने लगाए थे एक दूसरे पर गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय कपूर ने करिश्मा कपूर आरोप लगाया था कि करिश्मा ने पैसों के लिए मुझसे शादी की थी. दूसरी तरफ करिश्मा कपूर ने भी अपने पति पर मारपीट करने का और खर्चे लाइक पैसा ना देने का आरोप लगाया था. इन गंभीर आरोपों के चलते 2016 में उनका तलाक मंजूर हो गया. इनका तलाक बॉलीवुड के इतिहास के सबसे महंगे तलाकों में से एक था.

जब 2014 में दोनों को तलाक के लिए राजी हो गए थे.
तो संजय कपूर के वकील के द्वारा कोर्ट की पहली अर्जी के दिन कहा था कि यह तलाक दोनों अपनी मर्जी से ले रहे हैं. दोनों आपसी सहमति से सेटलमेंट के लिए तैयार है. इसके बाद 2 साल तक इस तलाक को लेकर बॉलीवुड में तहलका मच गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दोनों दोनों ने एक दूसरे पर बहुत घटिया आरोप भी लगाए थे . आखिर 2 साल बाद 2016 में कोर्ट ने दोनों की सहमति से तलाक को मंजूरी  दे दी.

तलाक के बाद करिश्मा को मिली करोड़ों की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि तलाक के बाद करिश्मा को एक फूटी कौड़ी नहीं मिली इस पर संजय कपूर के वकील बोले कि संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को रहने के लिए एक घर और 14 करोड़ रुपये का बॉन्‍ड खरीदकर दिया इस बॉन्‍ड से हर महीने 10 लाख रुपये का ब्‍याज बनेगा।’ जिससे वह अपने बच्चों की परवरिश आराम से कर सकती है.

बच्चों के लिए दोनों की आपसी सहमति बनी हुई है

कोर्ट में उनके बच्चों की कस्टडी को लेकर काफी चर्चा हुई थी क्योंकि संजय कपूर बच्चों को अपने पास रखना चाहते थे. दूसरी तरफ करिश्मा बच्चों से दूर नहीं रहना चाहती थी. बाद में बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली लेकिन कोर्ट के मुताबिक खास मौके पर संजय कपूर अपने बच्चों से मिल सकते हैं. इसके अलावा साल भर में एक दो महीने बच्चों के साथ रहने की छूट भी दी गई है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.