डायरेक्टर राजमौली की फिल्म RRR ने पूरे हिंदुस्तान में धूम मचा रखी है. 2022 की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जा रही है. किस फिल्म की कहानी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इसी वजह से अब तक यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक चर्चित बात को आपने नहीं सुना होगा.

फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा की एक्टिंग बहुत ही सुपर हिट रही थी. इसके अलावा इस मूवी में अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस ने भी अहम भूमिका निभाई है. ओलिविया के कैरेक्टर को लोगों की काफी सराहना मिली है, लेकिन क्या आपको पता है कि आरआरआर के राजमौली की पहली पसंद ओलिविया नहीं बल्कि कोई और थी? हैरान रह गए न?

हम आपको बता दें कि सबसे पहले कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल को यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं. इस विदेशी कैरेक्टर के लिए सबसे पहले उनसे ही संपर्क किया गया था. बताया जाता है कि इस फिल्म में काम करने से ईसाबेल ने मना कर दिया था. इसके बाद ओलिविया को इस रोल के लिए चुना गया

साउथ मूवी RRR रिलीज के बाद से धमाल मचा रही है. फिल्म ने 3 दिनों में इतनी कमाई कर ली है कि जिसका अंदाजा भी शायद किसी ने ना लगाया हो. वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई कर ली है.यह फिल्म हिंदी दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है. एक हफ्ते में यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला जाएगा.

इस फिल्म में किरदार निभाने वाले हर व्यक्ति के लिए चांदी ही चांदी है . मगर कैटरीना की बहन ने इस ऑफर को ठुकराकर बहुत ही ज्यादा पछतावा हो रहा है.फिल्म में जूनियर एनटीआर की वाइफ के रोल के लिए इसाबेल कैफ को अप्रोच किया गया था. मगर इसाबेल ने इसमें काम करने से मना कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.