हालही में बिजनेस मेन राज कुंद्रा की पहली पत्नी, कविता कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी पर उनके और राज की शादी तोड़ने के आरोप लगाए हैं। बतादे की कविता इंडिया के एक युके बेस्ड बिजनेस मेन की बेटी हैं और उन्होंने और राज ने साल 2003 में शादी की थी। जानिये अपनी शादी तोड़ने का आरोप शिल्पा पर लगाने वाली कविता आखिर हैं कौन?
कविता कुंद्रा फैमिली बेक्ग्राउंड
कविता का जन्म 1980 में भारत के एक युके बेस्ड बिजनेस मेन बाल कृष्ण के घर लंडन में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई युके में ही की। मूल रूप से उनका परिवार, पंजाब के लुधियाना का रहने वाला हैं।
राज कुंद्रा के साथ शादी और तलाक
राज जोकि एक सफल व्यवसायी हैं, उनकी और कविता की शादी 2003 में कुछ समय डेट करने के बाद हुई थी। पर कुछ कारणों की वजह से ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और शादी के 3 साल बाद ही 2006 में दोनों ने तलाक ले लिया।
उस समय तो दोनों ने तलाक की वजह साझा नहीं की थी, पर अब इतने सालों बाद कविता ने राज की वर्तमान पत्नी शिल्पा पर उनकी शादी तोड़ने के आरोप लगाए हैं। आपको बता दे की राज और कविता की एक 13 साल की बेटी भी हैं, जो उनके तलाक के समय सिर्फ दो महीने की थी।
कविता के आरोप
एक इंटरव्यू में कविता ने शिल्पा पर आरोप लगाते हुए कहा हैं, कि “मैं उनकी तस्वीरों को एक साथ देखती हूं और सोचती हूं, वह मेरे पति के साथ है, वह मेरी जिंदगी जी रही है। जब मैं अपनी शादी को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही थी, वह लगातार शिल्पा के बारे में बात कर रहे थे, जैसे कि हमारे साथ क्या हुआ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें मुझसे बेहतर, चतुर और अधिक प्रसिद्ध किसी को ढूंढ लिया था।”
आपको बता दे, कि कविता से तलाक के बाद शिल्पा और राज ने साल 2009 में शादी की थी। उनके साथ में दो बच्चे – एक बेटा और एक बेटी भी हैं।
राज की सफाई और कविता पर इल्जाम
कविता के इन इल्जामों का राज ने जवाब देते हुए, उन्हें ही अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराया हैं, साथ ही पैसों के लिये शिल्पा पर झूठे इल्जाम लगाने की भी बात कही हैं।
राज ने अपने तलाक की वजह का खुलासा करते हुए कविता पर आरोप लगाए कि, उनके राज के बहनोई के साथ अनैतिक संबंध थे, जिसके चलते हैं, दोनों की शादी में समस्याएं आई और बात तलाक तक पहुँच गई।
राज ने कविता की बैंक स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए ये भी आरोप लगाए कि – “कविता को मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए हजारों पाउंड मिले थे। उन्होंने तलाक के दौरान अपनी आत्मा तक को बेच दिया था। उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट भी दिखाई थी और इससे साफ हो गया था कि उन्हें इस विवादित स्टोरी के न्यूजपेपर ने पैसे दिए थे। वह अपनी शादी टूटने के लिए एक सेलिब्रिटी पर आरोप लगा रही है, जबकि शादी टूटने की वजह वह खुद थीं।”
साथ ही, राज ने शिल्पा के जन्मदिन के कुछ दिनों बाद इस तरह की झुठी खबर फैलाने पर भी दुख जताया हैं। आपको बता दे कि इस समय कविता अपने पिता का हैम्पशायर में बिजनेस संभाल रही हैं।