“द कपिल शर्मा” शो आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का सबसे पोपुलर कॉमेडी शो बन चूका है और हर वर्ग के लोग इस शो को बड़े ही चाव से देखते है और बेहद पसंद करते है. वही कपिल शर्मा के शो में कपिल के साथ-साथ सभी स्टार कास्ट अपने शानदार कॉमेडी से लोगों का ख़ूब मनोरंजन करते है और आज हम बात करने जा रहे है.
कपिल शर्मा के शो के फेमस को स्टार कीकू शारदा के बारे में जो की आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही मशहूर अभिनेता बन चुके है और अपने शानदार कॉमिक अंदाज़ से कीकू शारदा लोगों के बीच काफ़ी ज़्यादा पोपुलर हो चुके है और शो में बच्चा यादव के किरदार से किकू काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय हुए है.

टीवी एक्टर किकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 में जोधपुर में हुआ था और 46 साल के हो चुके किकू शारदा आज जिस मुकाम को हांसिल किये है उसे हांसिल करने में लिए इन्होने अपने जीवन में काफ़ी संघर्ष किया है और तब जाकर आज किकू टेलीविज़न जगत का एक जाना माना चेहरा बने है. बता दे किकू शारदा कपिल शर्मा शो के साथ काफ़ी लम्बे समय से जुड़े हुए है और वही कपिल शर्मा के शो से जुड़ने से पहले किकू शारदा नौकरी की तलाश में इधर उधर काफ़ी भटका करते थे पर आज किकू शारदा एक्टिंग जगत में काफ़ी नाम और शोहरत कमा चुके है और आज ये बेहद ही आलिशान ज़िन्दगी जीते है और करोड़ों रुपये के मालिक बन चुके है.

बता दे किकू शारदा ने एमबीए की पढ़ाई की है पर बचपन से ही इन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी और बेहद ही साधारण से परिवार से नाता रखने वाले किकू शारदा ने एक्टिंग जगत पहचान बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की और तब जाकर आज इसका नतीजा हम सबके सामने है और आज किकू शारदा एक्टिंग जगत के एक बहुत ही पोपुलर स्टार बन चुके है और अपने एक्टिंग करियर में किकू शारदा ने कई कॉमेडी शोज में काम किया है और ख़ूब नेम और फेम हांसिल किया है.

किकू शारदा को एक्टिंग करियर में काफ़ी सफलता हांसिल हुई है और इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में टीवी शो हातिम से की थी और इस शो में किकू शारदा के रोल को बेहद पसंद किया गया था और बच्चे तो इनके दीवाने हो गये थे और इसके बाद किकू शारदा को टीवी के कई प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो गये और इसके बाद इन्हें कॉमेडी सीरियल FIR में भी देखा गया और इस शो में भी किकू को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया.

और इसके बाद इनका करियर हिट होता गया और जब इन्हें टीवी के सबसे पोपुलर शो कपिल शर्मा शो में काम करने का मौका मिला तब ये मौका किकू के लिए उनके करियर का गोल्डन चांस साबित हुई और आज किकू कपिल शर्मा शो की वज़ह से काफ़ी ज़्यादा पोपुलर हो चुके है और लोग इन्हें बेहद पसंद करते है.

बता दे मौजूदा समय में किकू शारदा कुल सम्पत्ति 19 करोड़ रुपये है और इसके साथ ही ये बेहद ही आलिशान घर में अपने परिवार के साथ रहते है और इन्हें लक्ज़री गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनके पास कई महंगी गाड़ियाँ भी है और वही आज के समय में किकू शारदा कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड करने के लिए करीब 7 लाख रुपए की तगड़ी फीस लेते है और लोगों का ख़ूब मनोरंजन करते है.
